द लीडर : भारतीय रेसलर और इंडियन आर्मी की राजपूताना रायफल्स में नायाब सूबेदार दीपक पूनिया ने रविवार को कजाकिस्तान में सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनिशप में 86 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीत लिया है. इसी साल जापान के टोक्यो में होने वाली ओलंपिक्स के लिए दीपक पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं. और ओलंपिक में पदक के लिए उनसे ढेरों उम्मीदें हैं.
Nb Sub Deepak Punia (19 Raj Rif) who had already qualified for Tokyo Olympics 2021 today won #silver medal in 86 kgs Free Style category at Senior Asian Wrestling Championship Almaty Kazakhstan . One of India's strong contender for Olympic Medal. #ArmySportsInstitute pic.twitter.com/USWJUjNBQl
— Southern Command INDIAN ARMY (@IaSouthern) April 18, 2021
एशियन रेसलिंग में दीपक ने फ्री-स्टाइल वर्ग में सिल्वर जीता है. इससे पहले राजपूताना रायफल्स के करन ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है. इस तरह रविवार को भारत की झोली में दो पदक आए हैं. दोनों खिलाड़ी सैनिक हैं.
#SouthernCommand
Conveys best wishes to
Havildar Karan of Rajputana Rifles #IndianArmy won Bronze medal in 70 Kg Free Style at Senior Asian Wrestling Championship Almaty #Kazakhstan.We are proud of you.#MissionOlympics#ArmySportsInstitute pic.twitter.com/bGRxnNR9vy— Southern Command INDIAN ARMY (@IaSouthern) April 18, 2021
वहीं, शनिवार को भारत की ओर से आर्मी के विष्णु सर्वणन ने ओमान के मुस्सनाह स्पोर्ट एकेडमी में लेजर स्टैंडर्ड क्लास में सिल्वर मेडल जीतकर ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : IPL 2021 में पंजाब किंग्स ने अपने इस रिकार्ड को खुद ही तोड़ दिया
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर भारतीय सेना ने बधाई दी है. इंडियन आर्मी की दक्षिणी कमान ने अपने ट्वीटर हैंडल से जीत की खुशी साझा की है.
भारतीय सेना के रेसलर ओलंपिक की तैयारी में पूरी शिद्दत के साथ जुटे हैं. सीनियर एशियन रेसलिंग में उनसे पदक की काफी उम्मीदें थी, जिस पर वे खरे उतरे हैं. एशियन प्रतियोगिता में दो पदक मिलने से अब उनसे और उम्मीद बढ़ गई हैं. खासकर दीपक से, जिन्होंने सिल्वर जीता है.
इसे भी पढ़ें : बंगाल, ममता बनर्जी का मजबूत समर्थक रहा मतुआ समुदाय का एक बड़ा वर्ग वोट के अधिकार से वंचित
इंडियन आर्मी की टीम इस समय पूरी लय में है और हर खेल में शानदार प्रदर्शन कर रही है. पिछले मार्च महीने में हुई नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप में आर्मी की टीम ने 11 पदक जीते थे. जिसमें चार गोल्ड, 5 सिल्वर और दो कांस्य पदक जीते थे. इस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक था.