दरगाह आला हजरत का दल ADG से मिला, जायरीन पर दर्ज केस वापसी को लेकर क्या हुआ फैसला

द लीडर : आला हजरत (Ala Hazrat) के उर्से रजवी में बैरिकेड लगाकर, जायरीन को रोकने से उपजे विवाद मामले में, दरगाह का एक प्रतिनिध मंडल एडीजी अविनाश चंद्र से मिला है. इस मांग के साथ कि जिन 400 से 500 अज्ञात और नामजद जायरीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उसे वापस लिया जाए. खास बात ये है कि दरगाह आला हजरत के प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां के दामाद आसिफ मियां और जमात रजा-ए-मुस्तफा के उपाध्यक्ष व दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन मुफ्ती असजद मियां के दामाद सलमान मियां, स्वयं एडीजी से मिलने गए थे. (Dargah Ala hazrat ADG)

बरेली में सोमवार को आला हजरत का कुल था. जिसमें लाखों की भीड़ उमड़ी थी. कुल में हाजिरी देने पहुंचे जायरीन और पुलिस के बीच शहामतगंज में झड़प भी हो गई. इस बात को लेकर कि पुलिस ने रास्तों को बंद कर रखा था. नाराज जायरीन ने प्रदर्शन किया. विरोध के दरम्यान ही पथराव हो गया. और पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ा.

 

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया. दरगाह तहसीनिया के मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना दानिश को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. घटना से दरगाह के चाहने वालों में नाराजगी है.


इसे भी पढ़ें –आला हज़रत के उर्स में बवाल पर सज्जादानशीन की चेतावनी-ज़ायरीन पर दर्ज केस वापस लें वरना जेल भरेंगे अक़ीदतमंद


 

जिसको लेकर मंगलवार को दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन ने प्रशासन से केस वापस लेने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई थी. इस चेतावनी के साथ कि अगर प्रशासन ने केस वापस नहीं लिए तो आला हजरत के चाहने वाले जेल भरेंगे.

सज्जादानशीन ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने जायरीन को भड़काकर शहर को आग में झोंकने की नापाक कोशिश की थी. और इसका ठीकरा भी वह जायरीनों पर ही फोड़ना चाहते थे.

 

सज्जादानशीन का बयान सामने आने के बाद शाम को सलमान मियां और आसिफ मियां एक प्रतिनिधि मंडल के साथ एडीजी से मिलने पहुंचे. और पुलिस के व्यवहार पर अफसोस जाहिर किया. (Dargah Ala hazrat ADG)

दरगाह का पक्ष रखा कि जब दो दिन तक जायरीन को आसानी से उर्स स्थल तक आने दिया गया. फिर कुल के रोज अचानक से रास्तों को क्यों ब्लॉक कर दिया? पुलिस ने जायरीन के साथ अभद्रता की. उन्हें पीटा. घटना से देश भर से आए मेहमानों के बीच बरेली की छवि खराब हुई है. लिाहाज, जिन जायरीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उन पर कोई कार्रवाई न की जाए. दूसरा, गैर-जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

जमात के उपाध्यक्ष सलमान हसन खां ने बताया कि एडीजी ने आश्वस्त किया है कि किसी बेकसूर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी.

 

आपको बता दें कि संभावित 19 अक्टूबर को जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी भी है. इसके मद्​देनजर भी एडीजी को अवगत कराया गया है. क्योंकि ईद-मिलादुन्नबी पर शहर में भारी जुलूस निकलता है. प्रतिनिधि मंडल में मोईन खान, शमीम अहमद, हाफिज इकराम आदि रहे. (Dargah Ala hazrat ADG)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…