Dance Deewane Season 3 : इस बच्चे का डांस देखकर माधुरी दीक्षित नेने बोलीं – ब्रूनो मार्स की याद आ गई, ऋतिक रोशन काे आपका डांस देखना चाहिए…

द लीडर : बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने गुरुवार को एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें वह एक बच्चे का डांस देखकर यह कहती नजर आ रही है कि उस बच्चे का डांस देखकर उन्हें दुनिया के मशहूर सिंगर एवं डांसर ब्रूनो मार्स की याद आ गई. इसके अलावा उन्होंने एक्टर ऋतिक रोशन से भी उस लड़के का डांस देखने की अपील की. कौन है यह बच्चा आइए जानते है…

वीडि‍यो में डांस कर रहे बच्‍चे का फोटो। सोशल मीड‍िया

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, यह बच्चा कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस दीवाने रियलिटी शो का एक प्रतिभागी है. इस शो को माधुरी दीक्षित नेने ही जज कर रही है.

ऋति‍क के बैंग-बैंग गाने पर क‍िया शानदार डांस

माधुरी दीक्षित की ओर से ट्वीट किए वीडियो में डांस दीवाने शो के सेट पर एक बच्चा ऋतिक रोशन के गाने बैंग-बैंग पर शानदार डांस करता नजर आ रहा है. वही वीडियो में डांसर व एक्ट्रेस नोरा फतेही भी जजों के साथ बैठी हुई नजर आ रही है. वीडियो में माधुरी दीक्षित बच्चे के डांस से इतना प्रभावित होता दिख रही है कि वह यह कहने से अपने आप को रोक नहीं पाती है कि उसने ब्रूनो मार्स की याद दिला दी.

वीडि‍यो में डांस कर रहे बच्‍चे का फोटो। सोशल मीड‍िया

कई ग्रैमी अवार्ड जीत चुके हैं ब्रूनो मार्स

बता दे कि ब्रूनो मार्स अमेरिकी सिंगर, सांग राइटर, डांसर व कोरियोग्राफर है. जो अपने स्टेज शो के लिए काफी मशहूर हैं. ब्रूनो मार्स के एलबम 24 के मैजिक को साल 2018 में सात ग्रैमी अवार्ड मिले थे. ब्रूनो मार्स को दैट्स व्हाट आई लाइक गाने के लिए सांग ऑफ द ईयर का ग्रैमी पुरस्कार मिला था. इसके अलावा उनके एलबम 24 के मैजिक को बेस्ट आर एंड बी चुना गया था.

शेयर वीडियो के साथ यह लिखा

वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने ट्वीट पर लिखा है कि ऋतिक आपको अपने गाने पर इस लड़के का डांस देखना चाहिए. यह हमारा छोटा सुल्तान है और आपकी डांस शैली, भाव और फुर्ती काे बेहद ही शानदार तरीके से फालो करता है.

नोरा फतेही भी दिखी बच्चे के डांस की कायल

माधुरी दीक्षित की ओर से शेयर किए गए वीडियाे में नोरा फतेही भी बच्चे के डांस की कायल नजर आ रही है. डांस के दौरान बच्चे के एक स्टंट करने पर नोरा फतेही चौंक जाती है. और ताली बजाकर बच्चे का उत्साह बढ़ाते नजर आ रही है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.