उत्तराखंड में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, कोचिंग, पूल, स्पा सब बंद, और सख्ती संभव

0
618

 

द लीडर देहरादून

आकड़ों के मामले में देश भर हो रही पर्देदारी के बावजूद उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 2220 नए कोरोना संक्रमित मिलने की बात आज की सरकारी रिपोर्ट बता रही है। जब से ये महामारी शुरू हुई तब से अब तक की इस छोटे राज्य में एक दिन की सबसे बडी संख्या । प्रदेश आने वाले दिनों में और सख्ती संभव है ।
मौत का आंकड़ा भी 1802 हो गया है। गुरुवार 15 अप्रैल को नौ लोगों की मौत हुई। गुरुवार को सर्वाधिक मामले देहरादून में 914, हरिद्वार 613, नैनीताल में 156, उधमसिंह नगर में 131 और पौड़ी में 105 संक्रमित मिले। टिहरी जिले में 79 और अल्मोड़ा जिले में 55 संक्रमित मिले।

67 स्थानों पर लॉकडाउन

देहरादून में 33, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 27, पौड़ी में एक कंटेनमेंट जोन है। वहीं, गुरुवार को 557 केंद्र में 34552 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

कोचिंग सेंटर, स्वीमिंग पूल स्पा बंद

15 को जारी सरकारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में समस्त धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह इत्यादि में अमुमानित व्यक्तियों की संख्या 200 से अधिक नहीं होगी। कुंभ मेला 2020-21 हरिद्वार मेला क्षेत्र के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से और राज्य सरकार की ओर से पूर्व में जारी निर्देश ही मान्य होंगे।
सार्वजनिक वाहन बस, विक्रम, ऑटो, रिक्शा इत्यादि में 50 प्रतिशत यात्री ही बैठेंगे। समस्त सिनेमा हॉल, रेस्टोरेन्ट तथा बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होगें। समस्त जिम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे। समस्त जनपदों में संचालित कोचिंग संस्थान पूर्णतः बन्द रहेगें। समस्त स्वीमिंग पूल, स्पा पूर्णतः बन्द रहेगें। कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सारी गतिविधियां वर्जित रहेंगी। रात्रि कर्फ्यू में रात साढ़े दस से सुबह पांच बजे तक लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here