यूपी के 55 जिलों में नहीं मिला एक भी नया केस, 24 घंटे में मिले महज 42 नए मामले

0
234

द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग करने वाला राज्य है। अब तक यहां 6 करोड़ 52 लाख से अधिक सैम्पल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 2 लाख 44 हजार 2 कोविड सैम्पल की जांच की गई। वहीं सूबे में 24 घंटे में कोरोना के 42 नए मरीज मिले, जबकि 91 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

यह भी पढ़ें: CBSE 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, 70 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को मिले 95 प्रतिशत से अधिक अंक

कोविड मुक्त हुए 9 जिले

उत्तर प्रदेश के 9 जिलों ऐसे है जो कोरोना से मुक्त हो चुके है। ये जिले है-अलीगढ़, अमरोहा, बस्ती, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा और श्रावस्ती।

55 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं

किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई। 55 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 20 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

यह भी पढ़ें:  काशी में बने विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह बनेगा मिर्जापुर का विंध्याचल कॉरिडोर

प्रदेश में रिकवरी दर 98.6 फीसदी

प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16 लाख 84 हजार 925 से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

सूबे में 729 एक्टिव कोविड केस

वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 729 रह गई है। बता दें कि, हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट होने का ही नतीजा है कि, प्रदेश में कोरोना केसों में गिरावट हो रही है. जिसका पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है।

यह भी पढ़ें:  #Biharpolitics: बीजेपी MLC बोले- देश में गरीबी गणना होनी चाहिए, न की जातीय जनगणना

कानपुर में मिले 22 पॉजिटिव लोगों की कराई गई गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग 

सीएम योगी ने कहा कि, कानपुर में विगत दिवस संक्रमित पाए गए 22 लोगों की गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराई गई। इनके परिजनों सहित संपर्क में आए लगभग 1,400 लोगों की कोविड टेस्टिंग कराई गई और एक भी पॉजिटिव मरीज की पुष्टि नहीं हुई।

संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी इंतज़ाम किए जाएं

यह स्थिति बताती है कि, हमारा प्रदेश कोरोना संक्रमण से सुरक्षित है। संक्रमित पाए गए सभी मरीजों के बेहतर उपचार के लिए सभी इंतज़ाम किए जाएं। सीएम योगी ने कहा कि सभी जनपदों में मरीजों की आवश्यकता के अनुसार तुरंत एम्बुलेंस की उपलब्धता होनी चाहिए। किसी भी दशा में मरीजों अथवा उनके परिजन का उत्पीड़न न हो।

यह भी पढ़ें:  CM Yogi से मुलाकात : दरगाह आला हजरत की सबसे बुजुर्ग शख्सियत-मन्नानी मियां भड़के-बोले कौम का सौदा कर रहे

एम्बुलेंस संचालन की व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के निर्देश

सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में एम्बुलेंस संचालन की व्यवस्था पर नजर बनाए रखें। एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण यदि किसी की असमय मृत्यु की दुःखद घटना हुई, तो दोषी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here