द लीडर हिंदी। भारत समेत दुनिया के कई बड़े देश कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहे हैं. वहीं अब तीसरी लहर की वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी कर दी है. तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है. जिसको देखते हुए कई देशों ने बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़े: देश में कोरोना मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में 1.32 लाख नए केस, 2,713 की मौत
अमीर देशों में 12 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू
बता दें कि, भारत में टीकों की कमी की वजह से युवाओं का ही टीकाकरण नहीं हो पा रहा है तो बच्चों के लिए टीकाकरण सोचना अभी दूर की बात है. लेकिन इन सबके बीच अमेरिका और कनाडा समेत दुनिया के कई अमीर देशों ने 12 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है.
नए सत्र की शुरूआत से पहले ही टीकाकरण करने का लक्ष्य
कई देशों का कहना है कि, वह इस साल नए सत्र की शुरूआत होने से पहले ही 12 साल से लेकर 18 साल की उम्र तक के बच्चों का टीकाकरण कर देंगे, ताकि उनकी पढ़ाई में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए.
यह भी पढ़े: लॉक डाउन तोड़ने पर टाइगर श्रॉफ और दिशा की मलंगई और हीरोपंथी पर मुम्बई पुलिस ने ट्वीट कर ली दिलचस्प चुटकी
बच्चों का तीसरी लहर का ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है
इन देशों का कहना है कि महामारी की वजह से बार बार स्कूल बंद करने पड़ते हैं और परिक्षाएं भी टालनी पड़ती हैं. विशेषज्ञ पहले ही तीसरी लहर में बच्चों पर प्रभाव पड़ने का अनुमान जता चुके हैं, इसलिए बच्चों के माता-पिता की चिंता और बढ़ गई है.
दुनियाभर में करीब 40 लाख बच्चे संक्रमित
अमेरिका के पीडियाट्रिक्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी शुरू होने के बाद से इस साल मई तक दुनियाभर में करीब 40 लाख बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. यूनिसेफ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि लॉकडाउन की वजह से दुनिया के करीब 22 करोड़ बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ा है.
यह भी पढ़े: मुशायरे के मंच से चुनावी रैलियों तक छाने वाले इमरान प्रतापगढ़ी बने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन
इन देशों में शुरू हुआ टीकाकरण
अमेरिका- 12 से 15 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगाया जा रहा है.
कनाडा- मई से ही 12 से 15 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगाया जा रहा है.
जापान- 28 मई से ही टीकाकरण शुरू हो चुका है.
इटली- मई में 12 से 15 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगाने की मंजूरी मिली.
दुबई- 12 से 15 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगाया जा रहा है.
सिंगापुर- 12 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जारी है.
पोलैंड- बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है.
लिथुआनिया- जून से बच्चों का टीकाकरण शुरू.
रोमानिया- टीकाकरण शुरू हो चुका है.
हंगरी- मई से ही 16 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जारी है.
नॉर्वे- अभी सिर्फ गंभीर संक्रमण से खतरा वाले बच्चों का टीकाकरण.
स्विटजरलैंड- मई से ही 12-15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जारी.
सैन मरीनो- 12 से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जारी.
यह भी पढ़े: ड्रग कंट्रोलर ने दिल्ली HC से कहा- गौतम गंभीर फाउंडेशन को ‘फैबीफ्लू’ दवा की जमाखोरी का दोषी पाया गया
ये देश जल्द शुरू करेंगे टीकाकरण
फ्रांस- 15 जून से 12 साल से 18 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगेगा.
जर्मनी- सात जून से 12 साल से 16 साल तक के बच्चों को टीका लगाया जाएगा.
एस्टोनिया- सितंबर से टीकाकरण शुरू होगा.
ऑस्ट्रिया- अगस्त तक 3.40 लाख बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य.
इज़राइल- 12 से 15 साल के बच्चों को अगले हफ्ते से पहली खुराक दी जाएगी.
यह भी पढ़े: बसपा ने लालजी वर्मा और रामअचल राजभर को पार्टी से निकाला, शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को बनाया नेता विधायक दल