द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है. हर दिन 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं 12 दिनों बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा फिर बढ़ गया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,766 नए कोरोना केस आए और 1206 संक्रमितों की जान चली गई है.
यह भी पढ़ें: UP : बेरोजगारों की अनसुनी करने वाली सरकार को उखाड़ फेकेंगे नौजवान : ह्रदेश यादव
भारत में 4.55 लाख एक्टिव केस
देश में फिलहाल 4.55 लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ,भारत में पिछले सप्ताह सामने आए कोरोना के आधे से अधिक मामले महाराष्ट्र और केरल के हैं.
लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
सरकार ने कहा कि, पर्यटन स्थलों से आने वाली तस्वीरें और बिना कोविड प्रोटोकॉल के लोगों की भीड़ लगना चिंता की गंभीर वजह हैं. ऐसी लापरवाही से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: #Exclusive Interview : ओवैसी UP आए नहीं! प्लांट किए गए-कांग्रेस सचिव तौकीर आलम
24 घंटे में 45,254 मरीज ठीक हुए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना 45,254 मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं. भारत में संक्रमण के नए मामलों की तुलना में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
देश में कोरोना की स्थिति
24 घंटे में आए कुल नए केस- 42,766
24 घंटे में कुल ठीक हुए – 45,254
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 1,206
देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 3,07,95,716
अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,99,33,538
कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा- 4,07,145
भारत में अब कुल एक्टिव केस- 4,55,033
यह भी पढ़ें: Block Pramukh Chunav UP : कपड़े रितु सिंह के फटे, नंगी यूपी की सियासत हुई
इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच राज्यों से 73.52% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 31.71% मामले हैं.
केरल- 13,563 केस
महाराष्ट्र- 8,992 केस
आंध्र प्रदेश- 3,040 केस
तमिलनाडु- 3,039 केस
ओडिशा- 2,806 केस
यह भी पढ़ें: UP में कोरोना से राहत, 24 घंटे में मिले सिर्फ 90 मरीज, 41 जिलों में कोई नया केस नहीं
भारत में रिकवरी दर 97.2% पहुंचा
वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कुल 1,206 मौते हुई हैं. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में हुई हैं. जबकि केरल में एक दिन में 130 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. भारत में अब कोरोना रिकवरी दर (Recovery Rate) 97.2% पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 8,992 नए मामले
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 8,992 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 200 लोगों की मौत हो गई. अभी तक कुल 61,40,968 लोगों के संक्रमित होने और 1,25,034 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें: अभी नहीं गई दूसरी लहर, ब्रिटेन-रूस और बांग्लादेश में बढ़े कोरोना केसों ने बढ़ाई चिंता
गुजरात में 56 नए मामले, एक की मौत
गुजरात में कोविड के 56 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,073 हो गई. कोविड के कुल मामले बढ़कर 8,24,147 हो गए.
मध्य प्रदेश में 29 नए मामले
मध्य प्रदेश में संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,90,125 पहुंच गयी. कल एक व्यक्ति की मौत हुई. मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,024 हो गयी है.
यह भी पढ़ें: आज के दिन जन्मे बॉलीवुड के दो धुरंधर, जिनकी जिंदगी भी फिल्मी पटकथा ही थी
पंजाब में भी पाबंदियों में ढील
पंजाब में कोरोना के कम होते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने लोगों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. प्रदेश में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया गया है. अब इंडोर आयोजनों में सौ लोग शिरकत कर सकेंगे, जबकि आउटडोर आयोजन के लिए 200 लोगों को एकत्रित होने की अनुमति दी जाएगी.
बार, सिनेमा हॉल और जू भी खुलेंगे
बार, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट्स, स्विमिंग पूल, जिम, मॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, म्यूजियम, जू भी खोले जा सकेंगे. इसके लिए स्टाफ के साथ विजिटर्स के लिए भी यह जरूरी होगा कि, वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी हो. बता दें कि पंजाब में पाबंदियों में यह ढील 12 जुलाई से लागू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: #DilipKumar: कैसे पसमांदा मुसलमानों की आवाज बना जमींदार खानदान का यह पठान