#Exclusive Interview : ओवैसी UP आए नहीं! प्लांट किए गए-कांग्रेस सचिव तौकीर आलम

0
1005

वीडियो : उत्तर प्रदेश, जिसे केंद्र में सरकार बनाने की कुंजी समझा जाता है. वहां, कांग्रेस अपनी खोई जमीन तलाशने में जुटी है. लंबे समय तक राज्य की सत्ता से बेदखल रहने के कारण अल्पसंख्यक जनाधार कांग्रेस से छिटककर सपा-बसपा की झोली में जा पहुंचा है. अब 2022 के चुनाव से पहले यूपी में ओवैसी की एंट्री ने सियासत को और दिलचस्प बना दिया है.

लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और यूपी के सह-प्रभारी तौकीर आलम, AIMIM प्रमुख MP Asaduddin ओवैसी पर प्लांट किए जाने का आरोप लगाते हैं. इस कथन के साथ कि ओवैसी यहां अपनी मर्जी से नहीं आए हैं, बल्कि वह तो प्लांट किए गए हैं. ताकि भाजपा को इसका फायदा पहुंच सके. उन्होंने कहा कि अब बतौली और इमोशनली ब्लैकमेलिंग की नहीं चलने वाली. देखिए तौकीर आलम का ये खास इंटरव्यू.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here