#CoronaVirus: देश में पिछले 24 घंटे में 3.68 लाख से ज्यादा नए केस, 3,417 मरीजों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. हालात ये हैं कि, पिछले 12 दिन से लगातार 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. 24 घंटों में भारत में तीन लाख 68 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि  3 हजार 417  मरीजों की मौतें हो गई. वहीं तीन लाख 732 लोगों ने कोरोनो को हराया.

यह भी पढ़े: पूरा दिन चली नंदीग्राम की लड़ाई में कौन बना विजेता? जानिए पूरी अपडेट

देश में कोरोना की स्थिति

कुल कोरोना मामले- 1 करोड़ 99 लाख, 25 हजार 604

कुल डिस्चार्ज- 1 करोड़ 62 लाख 93 हजार 003

कुल मौतें- 2 लाख 18 हजार 959

एक्टिव केस- 34 लाख 13 हजार 642

कुल टीकाकरण- 15 करोड़ 71 लाख 98 हजार 207 लोगों को दी गई वैक्सीन

संक्रमित मरीजों की संख्या दो करोड़ के करीब

कोरोना से जुड़े जो आंकड़े सामने आए हैं. उसके मुताबिक देश में इस समय 34,13,642 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 12,10,347 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है. नए मरीजों के सामने आने के बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दो करोड़ के करीब पहुंचने वाली है.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 6 तक बढ़ा, 71 और संक्रमितों की मौत

12 राज्यों  में संक्रमण की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर

देश के 12 राज्यों  में संक्रमण की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर बनी हुई है. स्वास्थ्य  मंत्रालय के मुताबिक 150 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से भी ज्यादा है, जबकि 250 जिलों में संक्रमण दर 10 से 15 फीसदी के बीच है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र दिखाई पड़ रहा है. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 56,647 नए मामले आए तथा 669 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47,22,401 और मृतक संख्या 70,284 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 51,356 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

यह भी पढ़े: सल्ट उपचुनाव: भाजपा ने बचाई सीट,जीना 4697 मतों से जीते

मुंबई में कोरोना के 3,672 नए मामले सामने आए

मुंबई से कोविड-19 के 3,672 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 6,56,204 हो गई. इस दौरान संक्रमण से 79 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 13,330 हो गई है.

महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक बयान में बताया कि, मुंबई में 57,342 उपचाराधीन मरीज हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 28,636 नमूनों की जांच की गई.

यह भी पढ़े: देश में कोरोना की हालात को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, लिए गए कई अहम निर्णय

 

 

indra yadav

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.