पूरा दिन चली नंदीग्राम की लड़ाई में कौन बना विजेता? जानिए पूरी अपडेट

0
229

कोलकाता | पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की है. हालांकि चर्चित सीट नंदीग्राम से ममता बनर्जी 1957 वोटों से चुनाव हार गई हैं. बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें शिकस्त दी है.

काफी देर तक चली लड़ाई

पश्चिम बंगाल में सबसे दिलचस्प मुकाबला इसी सीट पर था. शुरुआत में काफी देर तक शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से आगे चल रहे थे. लेकिन 16 राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी लगभग 8 हजार वोट से आगे निकल गईं. हालांकि इसके बाद एक बार फिर ऐसा समय आया, जब शुभेंदु अधिकारी आगे हो गए थे. आखिरकार अंत तक शुवेंदु अधिकारी जीत हासिल करने में कामयाब रहे. लेकिन टीएमसी ने फिर से मतगणना की मांग की थी .

नंदीग्राम में वोटों की गिनती दोबारा कराने के अनुरोध को चुनाव आयोग ने किया खारिज

चुनाव आयोग ने पश्च‍िम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट पर फिर से मतगणना कराने के तृणमूल कांग्रेस के अनुरोध को खारिज कर दिया है. नंदीग्राम में दिनभर चली मतगणना में कभी शुभेंदु अध‍िकारी आगे चलते रहे तो कभी ममता बनर्जी. लेकिन आख‍िर में शुभेंदु अध‍िकारी को विजयी घोष‍ित कर दिया गया. हालांकि एक बार ऐसा भी हुआ कि ममता बनर्जी को इस सीट पर विजेता घोष‍ित कर दिया गया था.

ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हरा दिया था

नंदीग्राम में कड़ी टक्कर के चलते ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हरा दिया था. सुबह से ही लगातार दोनों नेताओं के बीच टक्कर देखने को मिल रही थी.

बीच में यह खबर आई थी की नंदीग्राम ममता ने जीत लिया है लेकिन उसके थोड़ी देर बाद EC ने ये स्पष्ट किया की आखरी दौर की वोटिंग के दौरान शुभेंदु ने ममता को नंदीग्राम में 1957 वोटो से मात दे दिया है.

नंदीग्राम हारने पर ममता का बयान

ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम की बात भूल जाइए. मैं नंदीग्राम से चुनाव लड़ी क्योंकि यहां मैंने एक आंदोलन चलाया था.जो भी है ठीक है, मुझे नंदीग्राम की जनता का फैसला मंजूर है. हमलोगों ने 212 सीट पर जीत हासिल की है. बीजेपी को भारी शिकस्त मिली है.

नंदीग्राम जीतने पर शुभेंदु का बयान

वहीं, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि प्यार, विश्वास, आशीर्वाद, और समर्थन के लिए नंदीग्राम के महान लोगों को धन्यवाद. मुझे नंदीग्राम से उनके प्रतिनिधि और विधायक के रूप में चुनने के लिए बहुत-बहुत आभार. जनता की सेवा और उनके कल्याण के लिए काम करना मेरी कभी न खत्म होने वाली प्रतिबद्धता है. मैं वास्तव में आभारी हूं.

अन्य दलों ने दी शुभकामनाएं

ममता बनर्जी की पार्टी को मिल रही इस जीत के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देना शुरू कर दिया है. राज्य में विधानसभा की 294 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 148 है.

टीएमसी की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत पर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को बधाई दी। महामारी के दौरान केंद्र सरकार बंगाल की जनता के कल्याण के लिए हर संभव मदद जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि मैं बंगाल के भाई और बहनों का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी पार्टी को इतनी जीत दिलाई। भाजपा लगातार बंगाल की जनता की सेवा करती रहेगी।

राहुल गांधी पश्चिम बंगाल की जीत पर ममता बनर्जी का बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं ममता बनर्जी का बधाई देकर खुश हूं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि उन्होंने भाजपा को राज्य में करारी हार दी है।

 

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ममता दीदी को इस शानदार जीत की बधाई. क्या संघर्ष था ! पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई.’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी ममता को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस शानदार जीत के लिये ममता बनर्जी को बधाई. हम इस चुनौतीपूर्ण समय में लोगों के कल्याण और महामारी से निपटने के लिए अपना काम जारी रखें.’

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘ पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here