उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 6 तक बढ़ा, 71 और संक्रमितों की मौत

0
259

द लीडर देहरादून : कोरोना संबंधी रविवार दो मई की शाम जारी की गई उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 5606 नए संक्रमित मिले और 71 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब एक्टिव केस 53612 हैं।

जिन स्थानों पर कोरोना कर्फ्यू पहले तीन मई की सुबह तक लगाया हुआ था, उसकी अवधि बढ़ाकर छह मई तक कर दिया गया है। यहां आवश्वयक वस्तुओं की दुकानें ही खोली जाएंगी। छूट के संबंध में पुराने आदेश ही जारी रहेंगे। जिलाधिकारी अपने स्तर से दुकानें खुलने और बंद करने के समय को बदल सकते हैं।

शनिवार को प्रदेश में 5453 संक्रमित मिले थे और 107 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 30 अप्रैल को 122 लोगों की कोरोना से जान चली गई थी। 28 अप्रैल को सर्वाधिक 6954 नए संक्रमित मिले थे। पिछले आठ दिन में 40000 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं।
देहरादून में रविवार को भी सर्वाधिक 2580 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 628, उधमसिंह नगर में 567, नैनीताल में 436, टिहरी में 248, पौड़ी में 234, चमोली में 223, रुद्रप्रयाग में 186, चंपावत में 173, उत्तरकाशी में 126 संक्रमित मिले।

कंटेनमेंट जोन 282 हुए

बढ़ते मामलों के बीच 282 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। देहरादून में 71, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 43, पौड़ी में 14, उत्तरकाशी में 62, उधमसिंह नगर में 48, चंपावत में 19, चमोली में तीन, टिहरी में 9, रुद्रप्रयाग में 3, पिथौरागढ़ में एक, अल्मोड़ा में 2 कंटेनमेंट जोन है

कर्फ्यू की बढ़ाई गई अवधि

देहरादून में देहरादून, मसूरी, विकासनगर, हरर्बटपुर, मसूरी, डोईवालाऔर ऋषिकेश, नैनीताल में हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं, पौड़ी में कोटद्वार, स्वर्गाश्रम व लक्ष्मणझूला, टिहरी के कई कस्बों, उधमसिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार आदि में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर छह मई की सुबह कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here