देश में घट रहा संक्रमण, 24 घंटे में मिले 44,111 नए केस, 738 की मौत

0
221

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। भारत में कोरोना अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. देश में लगातार छठे दिन कोरोना के 50 हजार से कम मामले सामने आ रहे है. देश में पिछले 24 घंटे में 44,111 नए कोरोना केस आए और 738 संक्रमितों की जान चली गई है.

यह भी पढ़ें: दो बार पेश न होने पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ED ने फिर भेजा समन

वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 57,477 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि, कल 14,104 एक्टिव केस कम हो गए.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति 

कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 5 लाख 2 हजार 362
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 96 लाख 5 हजार 779
कुल एक्टिव केस- 4 लाख 95 हजार 533
कुल मौत- 4 लाख 1 हजार 50

देश में लगातार 51वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 2 जुलाई तक देशभर में 34 करोड़ 50 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 50 लाख टीके लगाए गए.

यह भी पढ़ें:  यूपी के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आज, 45 सीटों पर सपा भाजपा का सीधा मुकाबला

अबतक 41.64 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए

वहीं अबतक 41.64 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.

देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

यह भी पढ़ें:  #IndianArmy: महाराणा प्रताप की तरह प्रण लेने वाले भारतीय सेना के बिग्रेडियर उस्मान

कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति

मध्य प्रदेश में संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,887 तक पहुंच गयी. मरने वालों की कुल संख्या 8,989 हो गयी है.

राजस्थान में शुक्रवार को 76 नए मामले सामने आए, वहीं इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण से सात और लोगों की मृत्यु हो गयी. संक्रमण से अब तक 8,930 लोगों की मौत हो चुकी है.

केरल में 12,095 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,49,128 हो गई. इसके अलावा 146 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 13,505 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें:  मुन्नवर राना के बेटे पर हमले के मामले में नया मोड़,शायर बोले-बिकरू कांड बनाने की कोशिश

मुंबई में संक्रमण के 676 नए मामले आए जबकि संक्रमण से 27 लोगों की मौत हुई है. वहीं 546 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. शहर में अभी तक कुल 7,23,555 लोगों के संक्रमित होने और कोरोना वायरस संक्रमण से 15,499 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 305 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब 9,95,195 हो गई है. राज्य में 13,450 मरीजों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें:  दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान: प्राइवेट स्कूलों की फीस में 15% की कटौती

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here