देश में घटा संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 46,148 नए केस, 979 की मौत

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में अब कोरोना के मामले तेजी से घट रहे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 46,148 नए कोरोना केस आए और 979 लोगों की जान चली गयी.

यह भी पढ़े: UP : मुरादाबाद में पुलिस की अवैध चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा, डबल डेकर बस पिकअप से टकराने के बाद पलटी, चार की मौत

बीते दिन 58,578 लोग कोरोना से ठीक हुए

बता दें कि, 76 दिनों बाद ऐसा हुआ है जब देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार से कम है. वहीं बीते दिन 58,578 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,72,994 पर आयी.

देश में कोरोना से अब तक 3,96,730 की मौत 

कोरोना से देश में अब तक 3,96,730 की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.80% पर पहुंच गयी है. बता दें कि, रविवार को 50,040 नए कोरोना केस आए और 1258 संक्रमितों की जान चली गई.

यह भी पढ़े:  सुप्रीमकोर्ट ने हिंदुओं के कथित धर्मांतरण पर SIT जांच की मांग वाली याचिका खारिज की

अब तक 32 करोड़ 36 लाख लोगों को वैक्सीन लगी

वहीं देश में अब तक 32 करोड़ 36 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कल कोरोना के 15,70,515 सैंपल की जांच की गयी. देश में अब तक कुल 40 करोड़ 63 लाख 71 हजार 279 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 2 लाख 79 हजार 331
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 93 लाख 09 हजार 607
कुल एक्टिव केस- 5 लाख 72 हजार 994
कुल मौत- 3 लाख 96 हजार 730

यह भी पढ़े:  आगरा में कोल्ड स्टोरेज मालिक के बेटे की अगवा कर हत्या, पीपीई किट में जलाया शव

देश के अन्य राज्यों में कोरोना की स्थिति

महाराष्ट्र में 9,974 नए मामले, 143 की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 9,974 नए मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60,36,821 हो गयी, वहीं संक्रमण से 143 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,21,286 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 8,562 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 57,90,113 हो गयी है.

मध्यप्रदेश में 39 नए मामले, 21 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,89,696 पहुंच गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 21 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,917 हो गयी है.

यह भी पढ़े:  #SaveBuxwahaForest: इस पड़ाव पर पहुंची लाखाें लोगों की सांस और वन्यजीवों की जिंदगी बचाने की जंग

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नये मामले 

राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नये मामले सामने आये हैं, वहीं इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण से और चार लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नये मामले सामने आये हैं.

पंजाब में  11 मरीजों की मौत

पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस के 298 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,94,883 हो गई, जबकि 11 और मरीजों की इस संक्रमण से मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 15,991 हो गई है. संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज घटकर 4020 रह गये हैं.

यह भी पढ़े:  UP : ‘जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के स्टार प्रचारक DM-SP की लिस्टी जारी हो’-पूर्व IAS का तंज

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 1,836 नए मामले

पश्चिम बंगाल में रविवार को 1,836 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,94,949 हो गयी. संक्रमण से 29 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 17,612 हो गयी है. राज्य में वर्तमान में 21,884 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 14,55,453 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

यह भी पढ़े:  मेहनतकशों की जिंदगी से रूबरू कराने वाली ईरानी कवि सबीर हाका की कविताएं

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…