लगातार दूसरे दिन 40 हजार से कम नए केस, 546 ने तोड़ा दम

0
344

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले 40 हजार से कम दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 39,097 नए कोरोना केस आए और 546 संक्रमितों की जान चली गई है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जंगल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर

इससे पहले शुक्रवार को 35,342 नए मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 35,087 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3464 एक्टिव केस बढ़ गए.

कोरोना संक्रमण के कुल मामले

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा बनी हुई है. कुल 4 लाख 8 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- आम आदमी को राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 7वें दिन नहीं हुआ इज़ाफा

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 13 लाख 32 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, 3 करोड़ 5 लाख 3 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

42 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 23 जुलाई तक देशभर में 42 करोड़ 78 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 42 लाख 67 हजार टीके लगाए गए.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के उत्तरकाशी निकट महसूस किए गए 3.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 45 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16.31 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवें स्थान पर

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बारिश ने ली अब तक 129 जानें, ज्यादातर मौतें रायगढ़ और सतारा जिलों से

कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति

महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना के 6,753 नए मामले आए और 167 लोगों की मौत हो गई. महामारी के मामलों की कुल संख्या 62,51,810 जबकि मृतकों की संख्या 1,31,205 हो गई है.

मध्य प्रदेश में कोरोना के 11 नए मामले आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,732 तक पहुंच गयी. 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- “भगवान बुद्ध ने हमें जीवन के लिए 8 अमूल्य मंत्र दिए”: गुरु पूर्णिमा पर बोले PM मोदी

उत्तराखंड में 11 नए मामले आए. प्रदेश के 13 जिलों में से सात में महामारी का कोई नया मामला नहीं मिला जबकि देहरादून सहित तीन जिलों में केवल एक-एक मरीज मिले. सर्वाधिक चार मरीज नैनीताल जिले में सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 118 नए मामले सामने आए. संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,00,881 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.

तमिलनाडु में 1830 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,44,870 हो गई. बीते 24 घंटे के दौरान 24 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 33,862 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- #GuruPurnima: वह दिन, जब 2500 साल पहले बुद्ध ने पांच भिक्षुओं को पहला उपदेश दिया, जानिए क्या हैं चार आर्य सत्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here