“भगवान बुद्ध ने हमें जीवन के लिए 8 अमूल्य मंत्र दिए”: गुरु पूर्णिमा पर बोले PM मोदी

0
234

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वर्चुअली एक कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध ने हमें जीवन के लिए आठ अमूल्य मंत्र दिए हैं.

सारनाथ में भगवान बुद्ध ने पूरे जीवन का सार बताया है. उन्होंने दुख और उसके कारण भी गिनाए हैं. उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया था कि कोई भी व्यक्ति दुखों पर विजय पा सकता है औऱ उन्होंने उसका रास्ता भी बताया है. गुरु पूर्णिमा या आषाढ़ पूर्णिमा का पर्व पूरे देश भर में मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-#GuruPurnima: वह दिन, जब 2500 साल पहले बुद्ध ने पांच भिक्षुओं को पहला उपदेश दिया, जानिए क्या हैं चार आर्य सत्य

पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सभी को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस और आषाढ़ पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज हम गुरु-पूर्णिमा भी मनाते हैं और आज के ही दिन भगवान बुद्ध ने बुद्धत्व की प्राप्ति के बाद अपना पहला ज्ञान संसार को दिया था.’

ये भी पढ़ें-यूपी में काबू में कोरोना, 52 जिलों में नहीं मिला एक भी केस

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज कोरोना महामारी के रूप में मानवता के सामने वैसा ही संकट है जब भगवान बुद्ध हमारे लिए और भी प्रासंगिक हो जाते हैं.

बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना हम कैसे कर सकते हैं, भारत ने ये करके दिखाया है. बुद्ध के सम्यक विचार को लेकर आज दुनिया के देश भी एक दूसरे का हाथ थाम रहे हैं, एक दूसरे की ताकत बन रहे हैं.’

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, 44 लोगों की मौत

पीएम मोदी ने कहा, ‘सारनाथ में भगवान बुद्ध ने पूरे जीवन का, पूरे ज्ञान का सूत्र हमें बताया था. उन्होंने दुःख के बारे में बताया, दुःख के कारण के बारे में बताया, ये आश्वासन दिया कि दुःखों से जीता जा सकता है और इस जीत का रास्ता भी बताया.’

ये भी पढ़ें-सीएम योगी ने नवचयनित शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र,कहा- समाज के प्रति ईमानदार बनें और राष्ट्र की नींव मजबूत करें

ये भी पढ़ें-वाराणसी में पुरेबरियार और परमपुर गांव को पीएम मोदी ने लिया गोद,बनेंगे आदर्श गांव

बता दें, गुरु पूर्णिमा आषाढ़ मास की पूर्णिमा को कहा जाता है. इस दिन गोवर्धन पर्वत की लाखों श्रद्धालु परिक्रमा देते हैं. बंगाली साधु सिर मुंडाकर परिक्रमा करते हैं.

ब्रज में इसे ‘मुड़िया पूनों’ कहा जाता है. इस दिन गुरु की पूजा की जाती है. पूरे भारत में यह पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. वैसे तो ‘व्यास’ नाम के कई विद्वान् हुए हैं, परंतु व्यास ऋषि जो चारों वेदों के प्रथम व्याख्याता थे, आज के दिन उनकी पूजा की जाती है.

ये भी पढ़ें-सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष बनीं पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here