जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जंगल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर

0
215

द लीडर हिंदी, कशमीर | उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुंबलर इलाके के शोकबाबा जंगल में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ज्वाइंट ऑपरेशन अभी भी जारी है.

ये ऑपरेशन उस वक्त शुरू हुआ जब सुरक्षाबल शोकबाबा जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. उसी दौरान जंगलों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

यह भी पढ़े- आम आदमी को राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 7वें दिन नहीं हुआ इज़ाफा

जवाब में सुरक्षाबल भी फायरिंग कर रही है. जंगल में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है. फिलहाल अतिरिक्त सुरक्षाबल बुलाकर पूरे इलाके की घेराबंदी करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़े- उत्तराखंड के उत्तरकाशी निकट महसूस किए गए 3.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

एक दिन पहले उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकी मारे गए थे. आतंकियों ने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था.

इसके उलट उन्होंने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. पुलिस ने कहा, “तलाशी अभियान के दौरान, आतंकवादियों को बार-बार आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया.

हालांकि, उन्होंने आत्मसमर्पण करने के बजाय संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिसके जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव घटनास्थल से बरामद किए गए.”

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र में बारिश ने ली अब तक 129 जानें, ज्यादातर मौतें रायगढ़ और सतारा जिलों से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here