द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन मिलने वाले नए केसों की संख्या अब न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। 24 घंटे में 619 नए केस सामने आए। और 1642 लोगों ने कोरोना को मात दी.
यह भी पढ़े: मुसलमानों के ‘जनसंख्या नियंत्रण’ वाले असम CM के बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार
थ्री-टी फॉर्मूला बेहद कारगर
सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि, थ्री टी फार्मूला ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट तथा आंशिक कोरोना कर्फ्यू और वृहद टीकाकरण का परिणाम है कि, प्रदेश को संक्रमण नियंत्रण में सफलता मिली है।
कोरोना के कुल 11,000 एक्टिव मामले
प्रदेश में कोरोना के कुल 11,000 एक्टिव मामले हैं। रिकवरी रेट 98.1 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि, बीते एक दिन में कुल दो लाख 77 हजार टेस्ट हुए।
अब तक 2.15 करोड़ से अधिक को लगा टीका
प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 2,15,88,323 लोगों का टीकाकरण किया गया है। कल एक दिन में 3,91,441 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जो कि अन्य प्रदेशों में किए जा रहे एक दिन के टीकाकरण से अधिक है।
जून में 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य
प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे टीकाकरण को 6 लाख तक पहुंचा कर इसे 10 लाख तक बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जून में 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अगले माह से प्रतिदिन 10 लाख से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। तीन महीनों में 10 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़े: बिहार का ये अनोखा कोविड सेंटर, जो इलाज के खर्च में मरीजों से ले रहा दुआएं
कोरोना संक्रमण के टॉप 10 जिले
जिले नए मामले स्वस्थ
वाराणसी 38 41
लखनऊ 37 65
गोरखपुर 30 48
आजमगढ़ 24 13
गौतमबुद्धनगर 24 53
आगरा 24 13
मेरठ 23 76
गाजियाबाद 23 24
रायबरेली 20 18
मैनपुरी 19 3
7 जिलों में नहीं आया एक भी नया केस
नवनीत सहगल के मुताबिक, आज 7 जनपदों में कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया। वहीं, 45 जनपदों में नए मामलों की संख्या 10 से कम हैं, केवल 23 जनपदों में 10 या इससे अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़े: #CoronaSecondWave: ‘काल’ बना कोरोना, दूसरी लहर में 2 लाख से ज्यादा ने गंवाई जान