#CoronaVirus: महाराष्ट्र में हालात बेकाबू, वैक्सीन सेंटर्स पर डोज नहीं, वापस जा रहे लोग

0
285

महाराष्ट्र। तेजी से बढ़ रहे कोरोना को लेकर हर किसी में खौफ का माहौल है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस हर दिन रिकॉर्ड बना रहा हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 55,469 केस दर्ज किए गए. जबकि 297 मौतें हुई हैं.

लगातार बढ़ते मामलों से हालात चिंताजनक

महाराष्ट्र में इस वक्त 4.72 लाख एक्टिव केस हैं. जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 56330 पहुंच गया है. महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक समेत कई जिलों में लगातार हालात चिंताजनक बने हुए हैं. बता दें कि, कोरोना के कारण महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: राजधानी में कोरोना विस्फोट, केजीएमयू के 40 डॉक्टर और बैंक के 11 कर्मचारी संक्रमि‍त 

राज्य में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री

महाराष्ट्र में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की रफ्तार से हर कोई परेशान है. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र के मंत्री का कहना है कि उन्हें शक है कि राज्य में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है, इसी वजह से ये तेज़ी से लोगों में फैल रहा है.

सरकार ने इसके लिए कुछ सैंपल चेक करने के लिए भेजे हैं. इतना ही नहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया है कि उनके पास वैक्सीन का सिर्फ तीन दिन का स्टॉक बचा है, ऐसे में वैक्सीन की सप्लाई तेज़ी से होना जरूरी है. महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश ने भी वैक्सीन की डिमांड की है.

यह भी पढ़े: भारत – चीन के बीच कल हो सकती है 11वें दौर की वार्ता

वैक्सीन सेंटर्स पर डोज नहीं, वापस जा रहे लोग

वैक्सीनेशन को लेकर भी राजेश टोपे ने कहा कि, कई वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उचित मात्रा में डोज़ नहीं हैं, इसलिए लोगों को वापस भेजा जा रहा है. मंत्री के मुताबिक, अभी महाराष्ट्र में 14 लाख वैक्सीन की डोज़ हैं जो अगले तीन दिन में खत्म हो जाएंगी.

बता दें कि, वैक्सीन लगाने के मामले में अभी महाराष्ट्र सबसे आगे हैं. यहां पर अभी तक 85 लाख से अधिक कोरोना की डोज लग चुकी हैं, जो देश में सबसे अधिक है. हर रोज यहां औसतन 4 लाख से अधिक डोज लग रही हैं.

यह भी पढ़े: बीजेपी का बड़ा दांव, मुलायम की भतीजी को दिया जिला पंचायत का टिकट

आंध्र प्रदेश ने भी रखी वैक्सीन की डिमांड

महाराष्ट्र से अलग आंध्र प्रदेश ने भी वैक्सीन को लेकर डिमांड की है. आंध्र प्रदेश ने केंद्र से तुरंत प्रभाव से एक करोड़ डोज़ मांगे हैं. राज्य सरकार का कहना है कि उनके पास 3.7 लाख डोज़ है.

किसी भी राज्य में नहीं होगी वैक्सीन की कमी- केंद्र

वैक्सीन की कमी के बारे में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि, किसी भी राज्य में वैक्सीन की ना कमी है, ना कमी रहने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि, राज्यों की जरूरत के मुताबिक सबको वैक्सीन पहुंचाई जा रही है.

यह भी पढ़े: इन्द्र देव ने जंगल बचाये, देवस्थलों पर किया बर्फ का श्रृंगार

प्रवासियों से फैल रहा कोरोना- राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे अक्सर अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में रहते हैं और एक बार फिर उन्होंने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर ऐसा ही बयान दिया है. राज ठाकरे ने  कहा कि अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के लिए जिम्मेदार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here