#PRATAPGARH: फटा कुर्ता दिखाते हुए सड़क पर लेटे बीजेपी विधायक, बोले- SP मार डालेगा मुझको

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के विधायक धीरज ओझा डीएम आवास पर धरने पर बैठ गए. विधायक का आरोप था कि, पंचायत चुनाव लड़ने का इच्छुक एक शख्स का पांच महीने से मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: महाराष्ट्र में हालात बेकाबू, वैक्सीन सेंटर्स पर डोज नहीं, वापस जा रहे लोग

जमीन पर लेटे बीजेपी विधायक

इसके अलावा कई और शिकायतें हैं, जिन पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, इसलिए वह धरने पर बैठे हैं. उधर बीजेपी विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे ही थे कि मौके पर डीएम और एसपी चुनाव दौरे से वापस आ गए. इसके बाद विधायक दफ्तर से बाहर निकले और अचानक जमीन में लेट कर विरोध प्रदर्शन करने लगे.

एसपी पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप

इस दौरान विधायक ने एसपी पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. डीएम के कार्यालय से विधायक फटे कपड़े में बाहर निकले. इसके बाद विधायक को डीएम ने खुद अपने पास बुलाया और इस समय बंद कमरे में विधायक और अफसरों के बीच बातचीत चल रही है.

यह भी पढ़े: IIT रुड़की में कोरोना विस्फोट, एक साथ 60 छात्र पॉजिटिव

विधायक धीरज ओझा ने बताया कि, मैं डीएम आवास पर इसलिए धरने पर बैठा हूं, क्योंकि एक आमिर और उसकी पत्नी शिवगढ़ में दबंग आदमी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन प्रशासन ने वोटर लिस्ट से उनका नाम हटा दिया. वहीं प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

पांच महीने बीत जाने के बाद भी आज तक उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ. पांच महीने से उसको प्रशासन दौड़ा रहा है. उसके परिवार को धमकियां भी मिलीं है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: राजधानी में कोरोना विस्फोट, केजीएमयू के 40 डॉक्टर और बैंक के 11 कर्मचारी संक्रमि‍त

indra yadav

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.