संकट में राजधानी दिल्ली, ऑक्सीजन की भारी किल्लत, कहीं कुछ घंटे तो कहीं 1 दिन का स्टॉक

0
236

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना महामारी के तूफान से लड़ रही है. दिल्ली में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ केस दर्ज किए जा रहे हैं, बीते दिन भी 28 हजार के करीब मामले सामने आए हैं.

लेकिन इससे भी बड़ा संकट दिल्ली में इस वक्त ऑक्सीजन को लेकर हो गया है. दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है, जिसके कारण मरीजों की जान पर बन आई है.

यह भी पढ़े: Corona : अब यूपी में जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाज़ारी करने पर लगेगा रासुका

दिल्ली के अस्पतालों की ताजा स्थिति

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में सुबह नौ बजे तक की ऑक्सीजन की स्थिति को देखें, तो यहां 4500 क्यूबिक मीटर प्राइवेट वेंडर से, 6000 क्यूबिक मीटर Inox से आया है. अस्पताल की कुल जरूरत 11000 क्यूबिक मीटर है, अभी जितना ऑक्सीजन है वो 24 घंटे तक चल पाएगा.

वहीं, दिल्ली के ही LNJP अस्पताल की मानें तो, उन्होंने बीते रात को 10 टन ऑक्सीजन मिला है, जो अभी के लिए उनके लिए पर्याप्त है. दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल के मुताबिक, उन्हें बीती रात 100 सिलेंडर मिले हैं जो अगले आठ घंटे के लिए काफी हैं.

यह भी पढ़े: पैगंबर मोहम्मद की बताई खाने की वो चीजें, जो अब सुपरफूड हैं: रिसर्च- (2)

दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ऑक्सीजन का स्टॉक

दिल्ली सरकार का कहना है कि, अस्पतालों में कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची है, ऐसे में केंद्र सरकार को तुरंत ही दिल्ली की ऑक्सीजन सप्लाई को बढ़ा देना चाहिए. बीते रात ही दिल्ली के एक अस्पताल में कुछ घंटे की ऑक्सीजन बची, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर चिंता जताई और बाद में वहां किसी तरह ऑक्सीजन पहुंच पाई.

यह भी पढ़े: भारत में बेकाबू कोरोना, 24 घंटे में मिले 3 लाख के करीब नए मरीज, 2020 की मौत

यहां आखिरी वक्त पर पहुंचा ऑक्सीजन

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल, गंगाराम अस्पताल को देर रात ही ऑक्सीजन मिल पाया है, अभी भी कई अस्पताल ऑक्सीजन की सप्लाई के इंतजार में हैं. जिन अस्पतालों को इमरजेंसी में ऑक्सीजन मिला है, उनका भी कहना है कि ये अभी के लिए राहत है लेकिन अभी भी डिमांड इससे कहीं ज्यादा है.

दिल्ली के अंदर 8-10 घंटे का ही ऑक्सीजन शेष बचा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि, सोमवार को दिल्ली को 240 मीट्रिक टन, मंगलवार को 365 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है, जबकि इस वक्त दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए. दिल्ली के अंदर 8-10 घंटे का ही ऑक्सीजन शेष बचा है.

यह भी पढ़े: चाड के राष्ट्रपति इदरिस डेबी की विद्रोहियों से लड़ते हुए मौत

तमाम मुश्किलों के बीच अब दिल्ली सरकार की ओर से यूपी की सरकार से बात की जा रही है. ताकि यूपी के मोदीनगर से लगातार दिल्ली को ऑक्सीजन मिलती रहे.

दिल्ली में जारी है कोरोना का कहर

एक तरफ दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत है, तो दूसरी तरफ हर दिन कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली में बीते दिन 28 हजार के करीब केस आए और 277 मौतें दर्ज की गई, जो अबतक का रिकॉर्ड है. दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच बेड्स की कमी हो रही है, ऐसे में सरकार द्वारा कई जगह अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था की जा रही है.

यह भी पढ़े: वो 10 चीजें, जिनके करने से लगता है रोजा टूटने का डर

दिल्ली में कोरोना का हाल

• 24 घंटे में सामने आए कुल केस: 28,395
• 24 घंटे में दर्ज की गई मौतें: 277
• एक्टिव केस की संख्या: 85,575
• कुल केस की संख्या: 9,05,541
• अबतक हुई मौतें: 12,638

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here