लखनऊ। तेजी से पांव पसारते कोरोना से हर कोई सहमा हुआ है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले अब डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यूपी में 18021 नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़े: जानिए क्या होता है होम आइसोलेशन ?
राजधानी लखनऊ का बुरा हाल
वहीं सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का है. राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में अकेले 5382 नए केस सामने आए है.
लखनऊ- 5382
प्रयागराज- 1856
कानपुर- 1271
वाराणसी- 1404
यह भी पढ़े: भारत में रूसी वैक्सीन को मंजूरी, अब लगेगी तीसरी वैक्सीन स्पुतनिक-V
दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस ने यूपी में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 18021 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना महामारी के कुल एक्टिव मामलों में संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है.
दुकानों पर दाह संस्कार की सामग्री के लाले पड़े
एंबुलेंस और लकड़ियों से एक और कदम आगे बढ़ा यूपी. अब दुकानों पर दाह संस्कार की सामग्रियों के भी लाले पड़े. बढ़ते कोरोना के मामलों से लोग खौफ में जी रहे है.
रोज दो लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट करा रही सरकार
वहीं उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर सफाई देते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि, रोज 2 लाख से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किये जा रहे हैं.
कोरोना के मद्देनजर नई गाइडलाइंस जारी
यूपी सरकार ने कोरोना के मामले बढ़ते देख नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी. गाइडलाइंस के मुताबिक, धार्मिक स्थलों में 5 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. इसके अलावा सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे. हालांकि, जहां परीक्षाएं होनी हैं, वहां गाइडलाइन का पालन कराते हुए पूरा कराया जाएगा.
कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है. संक्रमितों से जुड़े आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने एक चिट्ठी अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) को लिखी है. इसमें उन्होंने कहा है कि अगर खराब व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है.
बता दें कि, देशभर के साथ ही यूपी में कोरोना से स्थिति भयावह हो रही है. इसीलिए आप लोग भी अपने घरों में रहिए और मास्क के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करे. दो गज की दूरी मास्क है जरुरी.