कोरोना केसों में कमी, 24 घंटे में आए 2.57 लाख नए मामले, 4194 की मौत

0
320

नई दिल्ली। भारत इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कोरोना वायरस बेकाबू है. हर दिन ढाई लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और रोजाना मौत का आंकड़ा भी चार हजार के पार बना हुआ है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,57,299 नए कोरोना केस आए और 4194 संक्रमितों की जान चली गई है.

यह भी पढ़े: नेपाल की संसद राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भंग की, केपी शर्मा ओली की मुसीबतें बढ़ीं

3.57 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को दी मात

वहीं 3,57,630 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि, 1 लाख 4 हजार 525 एक्टिव केस कम हुए हैं. इससे पहले गुरुवार को 2.59 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 4209 संक्रमितों की जान गई थी.

19 करोड़ 33 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई

21 मई तक देशभर में 19 करोड़ 33 लाख 72 हजार 819 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 14 लाख 58 हजार 895 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 32 करोड़ 64 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20.66 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 12 फीसदी से ज्यादा है.

यह भी पढ़े: बरेली में प्रधान हाफिज इसहाक की हत्या का दरगाह आला हजरत से विरोध

देश में कोरोना की स्थिति

  • कुल कोरोना केस– दो करोड़ 62 लाख 89 हजार 290
  • कुल डिस्चार्ज– दो करोड़ 30 लाख 70 हजार 365
  • कुल एक्टिव केस– 29 लाख 23 हजार 400
  • कुल मौत– 2 लाख 95 हजार 525

रिकवरी रेट 87 फीसदी से ज्यादा

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.12 फीसदी है. जबकि रिकवरी रेट 87 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 12 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

यह भी पढ़े: आजम खां की सेहत पर नूरमहल फिक्रमंद, सरकारी डॉक्टरों का पैनल बनाएं मुख्यमंत्री

दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 3009 नए मामले सामने आए हैं, जो 1 अप्रैल के बाद सबसे कम है, जब एक दिन में 2790 नए कोविड संक्रमण दर्ज किए गए थे. रोजाना टेस्ट पॉजिटिविटी दर में भी कमी देखी गई है, जो शुक्रवार को 5 प्रतिशत (4.76 प्रतिशत) से नीचे चली गई. 4 अप्रैल के बाद यह पहली बार है कि राष्ट्रीय राजधानी की कोविड पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे आ गई है.

महाराष्ट्र में 30 हजार से कम नए कोरोना केस

महाराष्ट्र में लगातार सातवें दिन 35 हजार से कम और दूसरे दिन 30 हजार से कम नए कोरोना दर्ज किए गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 29,644 नए मामले सामने आए और 555 मौतें हुई हैं. हालांकि 44,493 रिकवरी भी हुई है.

यह भी पढ़े: आंदोलनकारी किसानों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कही यह बात

महाराष्ट्र में कुल मामले बढ़कर 55 लाख 27 हजार 92 हो गए हैं. इनमें से कुल 50 लाख 70 हजार 801 मरीज ठीक हो गए. 86,618 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. 3 लाख 67 हजार 121 लोग अभी भी संक्रमित हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here