आजम खां की सेहत पर नूरमहल फिक्रमंद, सरकारी डॉक्टरों का पैनल बनाएं मुख्यमंत्री

0
387
Medanta Azam Khan Corona Report Negative

द लीडर हिंदी. राजनीतिक धुरविरोधी रामपुर में कांग्रेस का संचालन केंद्र कहलाने वाला नूरमहल सांसद एवं समाजवादी पार्टी के नेता मुहम्मद आजम खां की सेहत को लेकर फिक्रमंद हुआ है. पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के नाती एवं काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के सुपुत्र नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां ने प्रेस कांफ्रेंस करके मुख्यमंत्री से सरकारी डॉक्टरों का पैनल बनाने की मांग की है.

यह कहते हुए कि आजम खां की सेहत को लेकर सही बात सामने आना चाहिए. अगर वाकई बीमार हैं तो उनका ठीक से इलाज होना चाहिए. यह भी कहा है कि आजम खां के बेटे अब्दुुल्ला ठीक हो गए हैं, लिहाजा उन्हें वापस जेल भेजा जाना चाहिए. बाप-बेटे की बीमारी पर राजनीति नहीं होना चाहिए क्योंकि यह संकट का समय है और सबको मिलकर कोरोना महामारी से लड़ना है.

नूरमहल में प्रेस कांफ्रेंस करते हमजा मियां.

हमजा मियां ने कहा कि आजम खां को पहले बहुत बीमार और फिर उनकी हालत में सुधार बताया गया लेकिन उनकी बीमारी को लेकर सही बात सामने नहीं आई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि सरकारी डॉक्टरों का पैनल गठित करें, ताकि बीमारी की सही स्थिति सामने आ सके.

उधर, मेदांता अस्पताल ने बुलेटिन जारी करके बताया कि आजम खां को दो लीटर ऑक्सीजन के साथ वार्ड में रखा गया है। उनकी तबियत अभी स्थिर है। उनके बेटे मुहम्मद अब्दुल्ला आजम का इलाज भी क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here