देश में थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 70 हजार नए केस, 3921 मौतें

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 70,421 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 3,921 लोगोंं की मौत हो गई.

यह भी पढ़े: आपकी जेब पर पेट्रोल-डीजल का बोझ और भारी, जानिए अपने शहर की कीमत?

6 राज्यों में 80 फीसदी नए मामले

हालांकि, भारत के 6 राज्य ऐसे हैं जहां से कुल मामलों का 80 फीसद नए मामले सामने आ रहे हैं. ये राज्य हैं, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल.

72 दिनों में पहली बार सबसे कम मामले

राहत की बात ये है कि, देश में कोविड केस लगातार कम हो रहे हैं. एक दिन के कोरोना आंकड़ों की बात करें तो पिछले 72 दिनों में पहली बार कोरोना के नए मामले इतने नीचे गए हैं.

यह भी पढ़े: सहारनपुर : सड़क हादसे में सगे भाई आरफीन-सोहेल की मौत, बिजनेस के सिलसिले में जा रहे थे मुरादाबाद

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कुल कोरोना केस– दो करोड़ 95 लाख 10 हजार 410
कुल डिस्चार्ज– दो करोड़ 81 लाख 62 हजार 947
कुल एक्टिव केस– 9 लाख 73 हजार 158
कुल मौत– 3 लाख 74 हजार 305

1.19 लाख कोरोना मरीज डिस्चार्ज

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,19,501 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 2,81,62,947 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,73,158 है.

यह भी पढ़े: LJP अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ बगावत, 5 पार्टी सांसदों ने पासवान को सभी पदों से हटाया

किस राज्य में कितने नए मामले?

  • तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,016 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 25,895 लोग डिस्चार्ज हुए और 267 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
  • केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,584 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 17,856 लोग डिस्चार्ज हुए और 206 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,442 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 7,504 लोग डिस्चार्ज हुए और 483 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

यह भी पढ़े: राम मंदिर को लेकर फिर गरमाई राजनीति, सांसद संजय सिंह का आरोप, चंद मिनटों में 2 से 18 करोड़ बढ़ा जमीन का दाम ?

  • कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,810 नये मामले, 125 की मौत हुई है.
  • आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,770 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 12,492 लोग डिस्चार्ज हुए और 58 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
  • पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,984 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,497 लोग डिस्चार्ज हुए और 84 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
  • पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 958 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,980 लोग डिस्चार्ज हुए और 49 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
  • तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,280 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,261 लोग डिस्चार्ज हुए और 15 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
  • मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 530 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 726 लोग डिस्चार्ज हुए और 15 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
  • हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 237 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 855 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

यह भी पढ़े: एक सांसद कम पड़ने से नेतन्याहू की कुर्सी गई,नफ़्ताली बेनेट की गठबंधन सरकार ने राज संभाला

  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 255 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 376 लोग डिस्चार्ज हुए और 23 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
  • मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 274 नए मामले, 18 लोगों की मौत हुई है.
  • उत्तराखंड में कोविड-19 के 263 नए मामले, 7 मरीजों की मौत हुई.

हरियाणा में बढ़ा लॉकडाउन

हरियाणा सरकार ने कुछ छूट के साथ राज्य में चल रहे कोविड लॉकडाउन को 21 जून तक के लिए बढ़ा दिया है.

झारखंड में दूसरी लहर के बाद पहली बार 24 घंटे में कोई मौत नहीं

झारखंड में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से पहली बार रविवार को कोविड-19 से कोई मौत दर्ज नहीं की गई. हालांकि, गत 24 घंटे में 239 और लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

यह भी पढ़े: अयोध्याः श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन खरीद में घोटाले का आरोप, चम्पत राय बोले-आरोपों की हम चिंता नहीं करते

महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या 5,082 पहुंची

झारखंड में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 3,43,304 हो गई है. इस समय राज्य में 3,966 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या 5,082 पर बनी हुई है. राज्य सरकार ने 17 जून तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई हैं.

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…