सहारनपुर : सड़क हादसे में सगे भाई आरफीन-सोहेल की मौत, बिजनेस के सिलसिले में जा रहे थे मुरादाबाद

यूपी : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए एक सड़क हादसे में सहारनपुर के दो सगे भाईयों की मौत हो गई है. दोनों भाई कारोबारी थे, जो बिजनेस के सिलसिले में कार से मुरादाबाद जा थे. बिजनौर में नूरपुर के नजदीक उनकी कार में ट्राले ने टक्कर मार दी.

कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग मुहल्ले के आरफीन (45 साल) अपने छोटे भाई सोहेल (35) साल और 10 वर्षीय भांजे यूसुफ के साथ रविवार को मुरादाबाद के लिए निकले थे. रास्तें में उनकी कार और ट्राले में भिड़ंत हो गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को कार से निकाला. और अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने आरफीन और सोहले को मृत घोषित कर दिया. जबकि यूसुफ गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है.


राम मंदिर को लेकर फिर गरमाई राजनीति, सांसद संजय सिंह का आरोप, चंद मिनटों में 2 से 18 करोड़ बढ़ा जमीन का दाम ?


 

दुर्घटना की खबर से पूरा परिवार दहल गया. मुहल्ले वालों के मुताबिक दोनों भाई लकड़ी का कारोबार करते थे. उनके जाने के बाद से ये परिवार पूरी तरह बिखर गया है.

सहारनपुर से विधायक और कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए मृतकों के मगफिरत की दुआ की है.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

बरेली में सेहत से खिलवाड़! 60% खाद्य पदार्थों के सैंपल मिले अधोमानक

बरेली में मकर संक्रांति और नववर्ष के मौके पर बाजार से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया है। जांच में 60 फीसदी खाद्य सामग्री अधोमानक पाई गई।