यूपी में कोरोना का सितम, 24 घंटे में 34,626 नए मामले, 332 की मौत, 32,494 हुए स्वस्थ

लखनऊ। यूपी में कोरोना जबरदस्त कहर बरपा रहा है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में बड़ा उछाल आया है। वहीं 24 घंटे में संक्रमण के 34,626 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या तीन सौ को पार कर कर गई है।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में कोरोना से एक दिन में 122 मौतें, राजधानी में 78 मरे

32,494 लोगों ने कोरोना को दी मात

पिछले 24 घंटे में 32494 लोग वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। फिलहाल, प्रदेश में 3 लाख 10 हजार 783 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो लाख 44 हजार 148 कोविड टेस्ट हुए हैं। इसमें केवल एक लाख 8 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट शामिल हैं।

इन शहरों पर फोकस टेस्टिंग भी करा रही सरकार

बता दें, यूपी में 24 घंटे में 332 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले गुरुवार को 298 लोगों की कोरोना वायरस से जान गई थी। प्रदेश के कुल मामलों के आधे मरीज छह जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ व बरेली में हैं। सरकार इन शहरों पर फोकस टेस्टिंग भी करा रही है। अब यहां पर बड़े कंटेनमेंट जोन भी तैयार करने का प्रयास हो रहा है।

यह भी पढ़े: इलेक्ट्राॅनिक मीडिया ने 2 मई को विधानसभा और यूपी पंचायत चुनाव के नतीजों की कवरेज से किया इनकार

मंगलवार सुबह तक लॉकडाउन

करीब तीन दिन के लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन के साथ ही फोकस टेस्टिंग का काम काफी तेज गति से किया जा रहा है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वालों पर भी बराबर नजर रखी जा रहा है। मेडिकल ऑक्सीजन, हॉस्पिटल में बेड तथा दवा की व्यवस्था करने पर भी सरकार का जोर है।

1 मई से 18+ लोगों को लगेगी वैक्‍सीन

उत्तर प्रदेश सरकार 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाने की शुरुआत कर रही है। पहले चरण के तहत उन सात जिलों में टीकाकरण की शुरुआत होगी जहां पर संक्रमण के नौ हजार से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं। इसके बाद अन्य जिलों में भी इस आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़े: कोरोना मामले पर SC में सुनवाई, कहा- 100% वैक्सीन क्यों नहीं खरीद रही केंद्र सरकार?

इन 7 जिलों से होगी शुरुआत

जिन जिलों में टीकाकरण की शनिवार से शुरुआत होगी, उनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि, एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत सात जिलों में होगी और इसके बाद अन्य जिलों में यह लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में उन सात जिलों में टीकाकरण होगा जहां पर संक्रमण के नौ हजार से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में अब आई अस्पतालों की सुध,जल्द तैयार होंगे 1400 ऑक्सिजन बेड

indra yadav

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।