उत्तराखंड में कोरोना से एक दिन में 122 मौतें, राजधानी में 78 मरे

0
232

 

द लीडर देहरादून।

उत्तराखंड में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना से हुई मौतों का रिकॉर्ड फिर से टूटा है। 30 अप्रैल की शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 122 लोगों की कोरोना से जान चली गई।इसमें भी खास बात यह कि 78 मौतें सिर्फ देहरादून के बड़े अस्पतालों हुई। इस सूची में हरिद्वार जैसे बड़े जिले में सिर्फ दो मौतों का जिक्र है। नए संक्रमितों की संख्या के आगे 5654 लिखा है। 29 को कोरोना के 6252 नए संक्रमित मिले और 85 लोगों की कोरोना से जान गई थी। 28 अप्रैल को 6954 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, 108 लोगों की मौत हुई थी।

देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल और हिमालयन अस्पताल से 12- 12, दून मेडिकल कॉलेज से 14और आर्मी हॉस्पिटल से 17 लाशें कोरोना मरीजों की उठी। नैनीताल के आगे सिर्फ सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई 20 मौतों का जिक्र है।उत्तराखंड में अब एक्टिव केस की संख्या 55886 हो गई है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 186772 हो गई है। रिकवरी रेट 66.69 फीसद है। अब तक 2624 लोगों की प्रदेश में कोरोना से जान चली गई है। यानी यहां मौत का प्रतिशत 1.40 फीसद है। पाजिटिविटी रेट की बात करें को पिछले कुछ दिनों के आंकड़े बताते हैं कि ऊधमसिंह नगर में 21 नैनीताल में 25 और देहरादून में 22 फीसद के करीब है। आश्चर्यजनक रूप से हरिद्वार में 5 से 6 फीसद दिख रहा है। इन आंकड़ों पर अब लोग सोशल मीडिया में सवाल भी उठा रहे हैं।

शुक्रवार को देहरादून में 1915, नैनीताल मे 999, हरिद्वार में 856, उधमसिंह नगर में 397, पौड़ी में 366, चमोली में 264, अल्मोड़ा में 220, रुद्रप्रयाग में 166, टिहरी गढ़वाल में 140, उत्तरकाशी में 134, चंपावत में 105 संक्रमित मिले।

कंटेनमेंट जोन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 237 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
देहरादून में 53, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 41, पौड़ी में 12, उत्तरकाशी में 46, उधमसिंह नगर में 43, चंपावत में 18, चमोली में तीन, टिहरी में 9, रुद्रप्रयाग में 2, पिथौरागढ़ में एक कंटेनमेंट जोन है।

कई शहरों में कर्फ्यू

देहरादून में देहरादून, मसूरी, विकासनगर, हरर्बटपुर, मसूरी, डोईवालाऔर ऋषिकेश, नैनीताल में हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं, पौड़ी में कोटद्वार, स्वर्गाश्रम व लक्ष्मणझूला, टिहरी के कई कस्बों, उधमसिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार आदि में तीन मई तक कर्फ्यू चल रहा है। आज भीमताल समेत कुछ और शहर इस सूची में जुड़े हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here