यूपी में 24 घंटे में 27,426 नए मरीज, एक्शन में योगी, लखनऊ में बनेगा नया कोविड हॉस्पिटल

लखनऊ। यूपी में दिन-ब-दिन कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यूपी में 27,426 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसने सभी को डरा कर रख दिया है.

यह भी पढ़े: देश के नामचीन लॉ कॉलेजों में पहले दिन से भेदभाव का सामना करने लगते छात्र-जस्टिस चंद्रचूड़ ने क्यों कही ये बात

24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 6598 नए केस

वहीं राजधानी लखनऊ की अगर हम बात करें तो लखनऊ में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 6598 नए केस मिले हैं.

यूपी सरकार ने मंगाए रेमडेसिविर इंजेक्शन

यूपी सरकार ने 2 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन का ऑर्डर दिया,अहमदाबाद की कंपनी को ऑर्डर दिया गया. यूपी सप्लाई कार्पोरेशन ने ऑर्डर दिया है. कोविड अस्पतालों में ये इंजेक्शन भेजे जाएंगे. एल-3 अस्पतालों में भी इंजेक्शन भेजे जाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वपूर्ण निर्देश

राजधानी लखनऊ के केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को अगले 24 घंटे की अवधि में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित कर संचालित किया जाना है. स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री इस महत्वपूर्ण कार्य की मॉनीटरिंग करेंगे. इन दो नए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के संचालन से लखनऊ में लगभग 4000 बेड का विस्तार होगा. दोनों मंत्रीगण यह सुनिश्चित करेंगे कि इन अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज से जुड़े सभी आवश्यक चिकित्सा प्रबंध उपलब्ध हो जाएं.

यह भी पढ़े: यूपी में वीकेंड लॉकडाउन,कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार का फैसला

डीआरडीओ के सहयोग से बनेगा 1000 बेड का नया कोविड अस्पताल

लखनऊ में डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल पर डीआरडीओ के सहयोग से अति शीघ्र सभी सुविधाओं से लैस 1000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल बनाया जाएगा. इसके क्रियाशील होने के साथ ही लखनऊ में कोविड मरीजों के लिए 5000 अतिरिक्त बेड उपलब्ध हो जाएंगे.

लखनऊ के व्यापारी संगठनों की सराहनीय पहल

लखनऊ के व्यापारी संगठनों ने सराहनीय पहल की है. व्यापारियों ने राजधानी में बाजारों को बंद करने का दायरा बढ़ाया. राजधानी लखनऊ में सभी प्रमुख बाजार आज बंद, लखनऊ में 100 से अधिक बाजार बंद रहे.

यह भी पढ़े: प्रदेश के सभी जिलों में ओपीडी बन्द, लखनऊ में 1000 बेड का कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश

वसीम रिजवी के दामाद की कोरोना से मौत

वसीम रिजवी के दामाद की कोरोना से मौत हो गई है. 35 वर्षीय वसीम रिजवी के दमाद ने इलाज के दौरान निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया.

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…