कोरोना के दो टीके लगवाने वाले आजमीनों को ही हज यात्रा पर जाने की इजाजत

0
319
two Corona Vaccines Allowed Haj Pilgrimage

द लीडर : इस बार हज पर जाने का इरादा रखने वाले आजमीन के लिए कोविड के दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं. हज कमेटी की ओर से कहा गया हे कि हज पर जाने वालों को अनिवार्य रूप से कोरोना के 2 टीके लगवाने होंगे. चूंकि दूसरा टीका महीना भर के अंतराल पर लगता है. इसलिए जरूरी है कि पहला टीका अतिशीघ्र लगवा लें. जिन लोगों के दो टीके नहीं लगे होंगे. उन्हें हज पर जाने का मौका नहीं मिलेगा.

कोरोना महामारी के कारण पिछली साल हज यात्रा नहीं हुई थी. इस बार हज के आवेदन हो चुके हैं. और तैयारियां भी चल रही हैं. इसी बीच देश-दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर सामने आ चुकी है, जिसमें केस लगातार बढ़ रहे हैं.

शुक्रवार को हज-आजमीन को निर्देशित किया गया है कि वे प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीकाकरण करा लें. चूंकि सऊदी में भी दुनिया भर से आने वाले हाजियों की सख्त निगरानी और जांच होगी.

हज कमेटी ऑफ इंडिया के इस निर्देश के बाद अब जिला स्तरीय हज समितियां आजमीनों को इस बावत जागरुक करेंगी. ताकि हज पर जाने का इरादा रखने वाले सभी आवेदक समय से कोरोना के टीका लगवा सकें. और कोई ऐसा आवेदक न रहे, जिन्हें टीका न लगने के कारण यात्रा से वंचित न होनेा पड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here