नई दिल्ली। कोरोना की इस दूसरी लहर का सबसे बड़ा एपिसेंटर देश की राजधानी दिल्ली ही बनती नज़र आ रही है. जहां हर दिन के साथ केसों की संख्या बढ़ रही है, अस्पतालों में बेड्स, वेंटिलेटर की कमी होने लगी है. ऐसे में दिल्ली के लिए आने वाले कई दिन काफी अहम होने जा रहे हैं.
यह भी पढ़े: कोरोना की बेकाबू रफ्तार का कहर, 24 घंटे में 1.84 लाख नए मामले, 1000 के पार मौत का आकंड़ा
दिल्ली ने कई शहरों को छोड़ा पीछे
देश में कोरोना वायरस की लहर इतनी तेज़ हो गई है कि अब हर पिछला रिकॉर्ड टूटता जा रहा है. ऐसे में दिल्ली के लिए आने वाले कई दिन काफी अहम होने जा रहे हैं.कोरोना की नई लहर की चपेट में आई दिल्ली देश के कई बड़े शहरों को पीछे छोड़ती जा रही है. फिर चाहे वो मुंबई हो या फिर चेन्नई, दिल्ली की इस ताज़ा लहर ने हर किसी की चिंता को बढ़ा दिया है.
एक्टिव केस की संख्या में तेज़ी से हो रही है बढ़ोतरी
सिर्फ एक दिन में आने वाले मामले ही नहीं, बल्कि दिल्ली के लिए एक्टिव केस की बढ़ती रफ्तार भी खतरे की घंटी बजा रही है. दिल्ली में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 43,510 पहुंच गई है, पिछले एक हफ्ते में ही सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है.
यह भी पढ़े: साद रिजवी की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान में हिंसा बेकाबू, भारतीय सिख फंसे
हालांकि, मुंबई में एक्टिव केस की संख्या काफी ज्यादा है वहां अभी भी 86 हज़ार से अधिक एक्टिव केस हैं. वहीं, बेंगलुरु में इस वक्त 57 हज़ार एक्टिव केस हैं.
15 दिनों के कोरोना कर्फ्यू का ऐलान
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 15 दिनों के कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया. इस ऐलान के तहत फिल्मों, टीवी सीरियल्यस और एडवर्टिजमेंट शूट्स पर दोबारा रोक लगा दी गई है. लेकिन इस ऐलान के बीच टीवी सीरियल्स के फैंस के लिए खुशखबरी भी है.
यह भी पढ़े: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
दरअसल, कुछ टीवी सीरियल्स की शूटिंग मुंबई से बाहर दूसरे लोकेशन पर हो रही है. सीरियल इमली और गुम है किसी के प्यार में की शूटिंग हैदराबाद में, पंड्या स्टोर शो की शूटिंग बिकानेर में, ससुराल सिमर का 2 की शूटिंग आगरा में चल रही है. ऐसे में इन सीरियल्स के दर्शकों को सीरियल्स के नए एपिसोड्स देखने को जरूर मिलेंगे.
फिलहाल एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शंस और प्रोड्यूसर राजन शाही के सीरियल्स की शूटिंग लोकेशन को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़े: जब 9 साल की उम्र में आंबेडकर को मुस्लिम पहचान बताने पर भी नहीं मिला था पानी