एमपी में 18+ लोगों का वैक्सीनेशन शुरू, 10 दिनों में 1.48 लाख डोज देने का लक्ष्‍य

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आज से 18 प्लस के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. इस बाबत मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 5 मई से 18 साल से 44 साल तक के आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़े: सपा ने बदली सियासी बयार, पंचायत चुनाव में BJP को पीछे छोड़ा

1 मई से शुरू होना था वैक्सीनेशन

हालांकि मध्‍य प्रदेश में 18 प्‍लस का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू होना था, लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से तब यह शुरू नहीं हो सका था. भोपाल में 18 प्लस के लिए सिर्फ एक सेंटर तैयार किया गया है. जबकि पहले दिन सिर्फ सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने वाले 18 प्लस के केवल 100 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगेगी. इसके लिए तुलसीनगर स्थित नवीन कन्या विद्यालय में वैक्सीनशन सेंटर बनाया गया है.

एक ही सेंटर पर 18 प्लस का वैक्सीनेशन

बता दें कि, भोपाल में पहले और दूसरे दिन केवल एक ही सेंटर पर 18 प्लस का वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके बाद और सेंटर बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. जबकि भोपाल में 60 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर पर 45 आयु वर्ग का टीकाकरण होगा.

यह भी पढ़े: कोरोना वायरस संक्रमित लोगों से मिलना ‘हराम’: ग्रैंड मुफ्ती

जबलपुर में यहां बना है सेंटर

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में आज से 18+ वालों को वैक्सीनेशन के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं हितकारिणी कॉलेज परिसर से वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी. यहां पर सिर्फ रजिस्टर्ड लोगों को ही वैक्सीन लगेगी. हालांकि एक दिन में सिर्फ 100 लोगों को टीका लगाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल में लगेगा टीका

इसके अलावा ग्‍वालियर में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को भी आज से टीका लगेगा. इसके लिए जयारोग्य अस्पताल को चुना गया है. रजिस्ट्रेशन में से चिन्हित 100 लोगों को टीका लगेगा. हालांकि जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों की तादाद 10 लाख है. इसके अलावा जिले में 79 सेंटर पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा.

यह भी पढ़े: इलाहाबाद HC की सरकार को फटकार, कहा- अस्पतालों को ऑक्सीजन न देना अपराध, ये नरसंहार से कम नहीं

वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर प्रोग्राम जारी रहेगा

मध्‍य प्रदेश में 5 मई से 15 मई तक कुल 1480 सत्रों में 1 लाख 48 हजार डोज लगाने का कार्यक्रम तय किया गया है. जबकि 8 मई और 10 मई को 416 सत्रों में 41,600 डोज लगाने का लक्ष्य है. मध्‍य प्रदेश में वैक्सीनेशन की 5 करोड़ 19 लाख डोज की जरूरत है. कोविशील्ड की 4 करोड़ 76 लाख वैक्सीन, कोवैक्सीन की 52 लाख 25 हजार डोज के ऑर्डर सीरम इंस्टिट्यूट को दिए गये हैं. वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण का कार्यक्रम चलता रहेगा.

1 मई की जगह 5 मई से शुरू हो रहा वैक्सीनेशन

मध्य प्रदेश में देशभर के साथ 1 मई से 18 के लोगों वैक्सीनेशन होना था. वैक्सीन के डोज ना होने से एमपी में अब 5 मई यानी आज से 18 से 44 आयुवर्ग को वैक्सीनेशन की शुरूआत हो रही है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बड़ी संख्या में युवाओं ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. हालांकि पर्याप्त डोज आने तक युवाओं को थोड़ा सा इंतजार और करना होगा.

यह भी पढ़े: कोरोना केसों में फिर उछाल, देश में 24 घंटे में 3.82 लाख नए मामले, 3,780 मौतें, इन राज्यों में लहर तेज

 

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…