द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों का सिलसिला तेजी से शुरू हो गया है। शनिवार को राज्य सरकार की सक्रियता के चलते राज्य में एक बार फिर कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 50 से नीचे पहुंच गई। इसके साथ ही यूपी में कोरोना से एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटी है।
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर
2.55 लाख सैम्पल्स की जांच के बाद 42 नए मरीज मिले
शनिवार को राज्य सरकार की ओर से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य के भीतर 2.55 लाख लोगों के सैम्पल्स लेकर कोरोना की जांच कराई गई। जिनमें से 42 लोगों कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि यही नए संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 61 नए मरीजों के साथ दर्ज की गई थी।
99 मरीज हुए डिस्चार्ज, 932 दर्ज हुआ एक्टिव केस का ग्राफ
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 99 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद राज्य में कोरोना से एक्टिव केस का ग्राफ कम होकर 932 तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ से पकड़ गए आतंकियों का कानपुर कनेक्शन, चमनगंज से खरीदा था असलहा
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को यही एक्टिव केस की संख्या 994 दर्ज होकर पहली बार ट्रिपल डिजिट में परिवर्तित हुई थी। इस लिहाज से यूपी में अब कोरोना से एक्टिव मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है।
यूपी में इन 11 राज्यों से आने वालों पर होगी कड़ी नजर
उत्तर प्रदेश में 11 राज्यों से आने वालों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. आज से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी. यूपी में आने के लिए 11 राज्यों के लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. यह कम से कम 4 दिन पुरानी होनी चाहिये.
यह भी पढ़ें: जम्मू में डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पाक की साजिशों पर संसद में चर्चा कराने की मांग
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दोबारा न बढ़े इसके लिए सख्त उपाए किए जा रहे हैं. जिन राज्यों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट तीन प्रतिशत से अधिक है उनमें महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.
बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों पर कड़ी नजर
सभी हवाई अड्डे, रेलवे व बस स्टेशनों पर बाहर से आने वाले लोगों पर सख्ती की जाएगी. ऐसे 11 राज्य जहां पर पाजिटिविटी रेट ज्यादा है, वहां से आने वाले यात्रियों को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट या फिर टीके की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव में बीजेपी की अपने सभी दिग्गजों को चुनाव लड़ाने की तैयारी,जानिए किस सीट पर किसकी दावेदारी
इन दोनों में से कोई एक अभिलेख दिखाने पर ही उन्हें यूपी में आने की इजाजत होगी. पिछले चार दिनों में कराई गई कोरोना की जांच रिपोर्ट ही मान्य होगी.