देश में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड : क्या एक बार फिर लग सकता है लॉकडाउन ?

0
257

दिल्ली | देश में जानलेवा वायरस कोरोना एक बार फिर मज़बूत होता दिख रहा है। पिछले साल के अंत तक केसेस कम होते दिख रहे थे जिसके चलते सब राहत की सांस ले रहे थे। लेकिन इस साल जब वैक्सीन के डोज़ का सिलसिला शुरू हो चूका है, कोरोना की दूसरी लहर ने माहौल चिंताजनक कर दिया है। पिछले 24 घंटो में दर्ज किये गए मामलो ने इस साल नया रिकॉर्ड बना दिया है। ।

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है और संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 172 दिन बाद पहली बार रिकॉर्ड 72 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। लगातार आठवें दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं। यही नहीं, 5 दिसबंर के बाद पहली बार एक दिन में साढ़े चार सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 72,330 नए कोरोना केस आए और 459 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 40,382 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 10 अक्टूबर को 74,383 केस आए थे।

यह भी पढ़े – अभिनेता रजनीकांत को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे, इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे, वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।

कोरोना से 116 दिन बाद गई इतने लोगों की जान 

नए मरीजों का आंकड़ा पिछले 172 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 10 अक्तूबर को 74,418 केस आए थे। मौत का आंकड़ा भी बीते 116 दिनों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 5 दिसंबर को 482 लोगों ने जान गंवाई थी। इससे एक दिन पहले यानी कि बुधवार को 53,480 कोरोना के नए मरीज मिले थे और 354 की संक्रमण से जान चली गई थी।

यह भी पढ़े – लखनऊ विश्वविद्यालय के सात प्रोफेसर कोरोना के चपेट में

5.84 लाख के पार पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 40,382 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,14,74,683 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधी रह गई है। फिलहाल देश में सक्रिय मामले बढ़कर 5,84,055 पहुंच गए हैं।

टीकाकरण : आज से तीसरा चरण शुरू

देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। आज से देश में टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है, जिसके तहत 45 साल से ऊपर वालों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। देश में अब तक 6,51,17,896 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

गुजरात के किन ज़िलों में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है, उनकी सूची

  • अहमदाबाद
  • सूरत
  • राजकोट

गुजरात ने मंगलवार को 2,220 ताजा कवीड -19 संक्रमणों की सूचना दी, जिससे इसकी संख्या 3,05,338 हो गई। अकेले चार प्रमुख शहरों में मंगलवार को लगभग 70% मामलों का हिसाब था। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में कवीड -19 के सक्रिय मामले 12,041 हैं। कुल ठीक, डिस्चार्ज और माइग्रेट किए गए मामले 2,86,577 हैं, मरने वालों की संख्या 4,500 है। अहमदाबाद में पांच, सूरत में चार और वडोदरा में एक की मौत हुई। सूरत में 644 नए मामले आए, इसके बाद अहमदाबाद 613, वडोदरा 257, राजकोट 207 अन्य जिलों में रहा।

यह भी पढ़े – यूपी की इस धाकड़ चेयरमैन को क्यों तलाश रही पुलिस, सर्विलांस पर लगा दिए सारे नंबर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here