#AssemblyElections 2021: प.बंगाल में 80.43%और असम में 73.03% मतदान

0
292

कोलकाता/गुवाहाटी। बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 प्रत्याशी तो असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार किस्मत EVM में कैद हो गई हैं.

5:00 PM
पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 80.43 प्रतिशत, असम में 5:47 बजे तक 73.03% हुई वोटिंग

4:10 PM
ममता बोलीं-वोटिंग के दौरान बंगाल में कैसे रैली कर रहे हैं PM, क्या कर रहा है EC?

4:07 PM
ममता बनर्जी: बीजेपी चुनाव नहीं जीतेगी, चुनाव आयोग याद रखे उसने क्या किया, लोकतंत्र जनता का उत्सव है, राज्यपाल से क्या बात हुई नहीं बताऊंगी, ऐसा खराब चुनाव हमने कभी नहीं देखा

3:47 PM
पश्चिम बंगाल में 3.47 बजे तक 71.07 % मतदान, असम में तीन बजे तक 58.78 % वोटिंग

2:58 PM
…जब ममता बनर्जी ने राज्यपाल को लगाया फोन
नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से एक मतदान केंद्र पर फोन पर बात की. उन्होंने कहा- वह स्थानीय लोगों को अपना वोट डालने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. सुबह से मैं घूम रही हूं. अब मैं आपसे अपील कर रही हूं, कृपया देखें.’

2:18 PM
नंदीग्राम: बोया गांव के मतदान केंद्र पर पहुंचीं ममता बनर्जी, कुछ लोगों ने वोटिंग से रोकने का लगाया आरोप

2:19 PM
ममता बनर्जी: चुनाव आयोग से कई शिकायतें की, आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की

1:56 PM
नंदीग्राम में टीएमसी समर्थकों से मिल रही ममता बनर्जी

1:42 PM
नंदीग्राम के गोकुलनगर बूथ पर पहुंची ममता बनर्जी
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम के गोकुलनगर बूथ का जायजा लेने पहुंची हैं. बता दें, नंदीग्राम सीट पर ममता और शुभेंदु अधिकारी के बीच साख की लड़ाई है. दोनों नेता ये सीट जीतने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.

1:26 PM
महुआ मोइत्रा: 150 से ज्यादा ईवीएम काम नहीं कर रहे

1:22 PM
ममता बनर्जी का काफिला निकला
नंदीग्राम में पोलिंग बूथ का जायजा लेंगी ममता बनर्जी

1:08 PM
बंगाल में 1 बजे तक अबतक 37 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक असम में 33.24 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में इस समय तक 37.42 फीसदी मतदाता हुआ है.

1:00 PM
नंदीग्राम में मीडिया कर्मियों की गाड़ियों पर हमला
नंदीग्राम के कमालपुर में बूथ संख्या 170 के पास मीडिया कर्मियों की गाड़ियों पर हमला किया गया है. इस हमले पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “ये पाकिस्तानियों का काम है, ‘जय बंगला’ बांग्लादेश का नारा है. उस बूथ पर एक विशेष समुदाय के मतदाता हैं, जो ऐसा कर रहे हैं.”

12:53 PM
शुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला
नंदीग्राम में मतदान के बीच बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ. शुवेंदु ने अपनी गाड़ी पर हमले का आरोप लगाया. हालांकि शुवेंदु को कोई चोट नहीं आई है.

12:37 PM 
शुभेंदु का काफिला निकलने के बाद TMC समर्थकों का हंगामा

नंदीग्राम में शुभेंदु और ममता बनर्जी आमने सामने है. यहां से शुभेंदु के काफिला के निकलने के बाद टीएमसी समर्थकों ने हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की. समर्थकरों ने ‘गो बैक’ के नारे भी लगाए.

12:33 PM 
नंदीग्राम चुनाव: ममता बनर्जी दिनभर ‘वार रूम’ में रहेंगी
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट के लिए हो रहे मतदान के दौरान रेयापाड़ा इलाके में अपने ‘वार रूम’ में रहने का फैसला किया है. नंदीग्राम सीट पर ममता और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बनर्जी इस हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट में मतदान पर नजर रख रही हैं. इस बीच, स्थानीय तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया कि कई मतदान केंद्रों में उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.

12 बजे तक बंगाल में 37 फीसदी, असम में 27% वोटिंग

बंगाल और असम में हिंसा के बीच वोटिंग जारी है. 12 बजे तक बंगाल में 37 फीसदी तो वहीं असम में 27 फीसदी वोट डाले गए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here