कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी विपक्ष के घेरे में, जानिए क्या है पूरा मामला

0
293
Adhir Ranjan Chowdhury
Adhir Ranjan Chowdhury

The leader Hindi: कांग्रेस मंत्री अधीर रंजन चौधरी के देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्‍ट्रपत्‍नी कहे जाने पर संसद में जोरदार हंगामा हो रहा है। दरअसल बुधवार को विजय चौक पर कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान एक चैनल के रिपोर्टर से बातचीत करते हुए अधीर रंजन ने कहा था “हिंदुस्तान के राष्ट्रपति जी सबके लिए हैं, हमारे लिए क्यों नहीं” इस पररिपोर्टर ने टोकते हुए कहा कि राष्ट्रपति शब्द का इस्तेमाल बेहतर रहेगा और फिर इस पर अधिर रंजन चुप्पी साध गए थे बीजेपी उनके इसी बयान पर उनको गिरे हुए हैं। उनकी मुश्किलें और तब बढ़ गई जब रिपोर्टर ने दावा किया कि बातचीत के दौरान उन्हें राष्ट्रपति शब्द का इस्तेमाल किया उसके बाद दो बार राष्ट्रपति शब्द को और उन्होंने टोकने पर भी से सही नहीं किया।
अब उनके इसी बयान के चलते आज लोकसभा ही कार्यवाही के दौरान भाजपा ने हंगामा किया और अली रंजन चौधरी से माफी की मांग की।
जिसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा “हम जानते हैं कि हिंदुस्‍तान के राष्‍ट्रपति चाहे वह ब्राह्मण हो, मुसलमान हो या आदिवासी,जो भी हो वह हमारे लिए राष्‍ट्रपति है. अचानक एक बात निकल चुकी है तो मैं क्‍या करूं? ये चूक हुई है बाई डिफॉल्‍ट लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोग राई का पहाड़ बना रहे हैं। ये दुर्भाग्‍य की बात है। मेरा बात तो सुन लिया करो, मेरा वीडियो आप देख लिया करो. मैं सबको यह दावत देता हूं कि मीडिया वालों सब देख लिया करो ना”

अब अधीर रंजन चौधरी के बयान पर तमाम नेता टिप्पणी कर रहे हैं इसी बीच बीएसपी जी और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा है भारत के सर्वोच्च और राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की पहली महिला के रूप में द्रौपदी मुर्मू जी का शानदार निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं. इसी क्रम में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना अति-दुःखद, शर्मनाक व अति-निन्दनीय.”
बसपा चीफ ने कहा- “अर्थात इनके द्वारा माननीया राष्ट्रपति जी को टीवी पर ’राष्ट्रपत्नी’ कहने का विरोध करते हुए संसद की कार्यवाही भी आज बाधित हुई है. उचित होगा कि कांग्रेस पार्टी भी इसके लिए देश से माफी माँगे तथा अपनी जातिवादी मानसिकता का परित्याग करे.”

इतना हंगामा होने पर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वे पहले ही माफी मांग चुके हैं तो वही इस पर अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। अब इस बात को लेकर भी कांग्रेस की फजीहत हो गई।
इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया- “महामहिम राष्ट्रपति जी का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा!” एक अन्य ट्वीट में डिप्टी सीएम ने कहा कि यह केवल राष्ट्रपति जी का नहीं देश का अपमान है.
दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस वार्ता में अधीर रंजन चौधरी पर जुबानी हमला किया. ईरानी ने कहा- “कांग्रेस आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही कि एक आदिवासी महिला इस देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर रही हैं. इसी बवाल के बीच लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई और सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी और अमेठी से सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच जमकर बहस हुई।

 

ये भी पढ़ें:

मंकीपॉक्स ने डराया : अब तक 75 देशों में फैला वायरस, WHO ने ‘वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल’ घोषित किया

https://theleaderhindi.com/monkeypox-scare-virus-spread-in-75-countries-so-far-who-declared-global-health-emergency-97910-2/