यूपी में ये क्या हो रहा है… ओपी राजभर के बेटे अरुण ने अखिलेश को दी घर में झाड़ फूंक करवाने की सलाह

द लीडर। The Leader Hindi के संवाददाता मुज़ाहिद जैदी ने सुभासपा महासचिव अरुण राजभर से खास बातचीत की। खास बातचीत में अरुण राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसा इसके साथ ही उन्हें सलाह दी। उन्होंने कहा कि, सपा मुखिया एसी से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि, जिस कमरे में वो रहते हैं उसको ओझा को दिखवा लें। समाजवादी पार्टी की जमीन साफ हो गई है। इसके साथ ही सीएम योगी पर बोलते हुए अरुण राजभर ने कहा कि, सीएम योगी आदित्यनाथ बहुत संघर्ष कर रहे हैं। जो समाजवादी पार्टी को बुरा लग रहा है।


यह भी पढ़ें: कन्हैया लाल के समर्थन पर BJP नेता प्रवीण की हत्या से कर्नाटक में तनाव : संघ और पार्टी के लोग कर रहे विरोध, CM बोले- नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी

 

ओपी राजभर के अंदर किसी और की आत्मा घुस गई- अखिलेश

रामपुर और आजमगढ़ में सपा को मिली हार के बाद से लगातार जुबानी तीर चला रहे सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर को लेकर अखिलेश यादव ने उनको झाड़ फूंक कराने की सलाह दी है। वहीं अखिलेश ने कहा कि, राजभर के अंदर किसी और दल की आत्मा घुस गई है। यही नहीं, सपा मुखिया ने कहा कि, ओपी राजभर को झाड-फूंक करानी चाहिए।

बता दें कि, पिछले दिनों समाजवादी पार्टी ने ओपी राजभर शिवपाल यादव को पत्र लिखकर कहा था कि, अब आप आजाद है। जहां आपको सम्मान मिले आप वहां जाइए। वहीं सपा से तलाक मिलने के बाद ओपी राजभर ने दलितों और पिछड़ों का मुद्दा उठाते हुए बसपा में जाने की बात कही थी। वहीं अब अखिलेश के झाड़फूंक वाले बयान के बाद ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने सपा मुखिया को सलाह देते हुए कहा कि, वो अपने घर में झाड़फूंक करवा ले वरना जो मुलायम सिंह ने बसाया है वो सब खत्म हो जाएगा।


यह भी पढ़ें:  Commonwealth Games 2022 : बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों का आज से आगाज, इस साल 72 टीमें ले रही हिस्सा

 

indra yadav

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.