कन्हैया लाल के समर्थन पर BJP नेता प्रवीण की हत्या से कर्नाटक में तनाव : संघ और पार्टी के लोग कर रहे विरोध, CM बोले- नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी

0
354

द लीडर। कर्नाटक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सचिव 32 वर्षीय प्रवीण नेतरू की निर्मम हत्या कर दी गई। प्रवीण का कसूर बस इतना था कि, उसने कन्हैया लाल के समर्थन में पोस्ट डाली थी। जिसके बाद आरोपियों ने प्रवीण की बेहरमी से गला काट कर हत्या कर दी। वहीं प्रवीण की निर्मम हत्या से देशभर में तनाव का माहौल है। भाजपा के नेता और संघ कार्यकर्ता प्रवीण की हत्या का जमकर विरोध कर रहे है। और आरोपियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं।

सीएम ने रद्द किए कार्यक्रम, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी

भाजपा नेता प्रवीण की हत्या के बाद से कर्नाटक राज्य में तनाव की स्थिति है। जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कार्यालय में अपना पहला वर्ष पूरा होने के जश्न के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही सीएम बोम्मई ने कहा कि, भाजपा नेता प्रवीण के आरोपियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

बता दें कि, बोम्मई ने 28 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री के रूप में बसवराज बोम्मई पदभार संभाला था। आज कर्नाटक सरकार के एक साल पूरे हो चुके हैं। जिसको लेकर सीएम ने जश्न को लेकर आयोजित सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।

भाजपा नेता प्रवीण की बेहरमी से हत्या

साउथ कर्नाटक के सुलिया जिले में 26 जुलाई को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेतरू की निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, प्रवीण अपनी मुर्गी की दुकान बंद करके मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने छुरे से उन पर हमला बोल दिया। स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं खून से लथपथ भाजपा नेता को अस्‍पताल ले जाया गया जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया।

प्रवीण नेत्तारु की पत्नी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि, मुझे नहीं पता कि उन्हें क्यों मारा गया। मैं हर रोज उनके साथ रहती थी, दुकान बंद कराकर दोनों घर आते थे, लेकिन कल मैं उनके साथ नहीं थी। अगर मैं उनके साथ होती तो ये नहीं होता।

फिलहाल कर्नाटक में भाजपा नेता की हत्या मामले में पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में ले लिया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

राज्य सरकार अपनी रक्षा करने में विफल रही

भाजपा नेता की हत्या के बाद कर्नाटक के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। भाजपा समेत संघ के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। भाजपा युवा विंग के सदस्यों का अरोप है कि, पार्टी की राज्य सरकार अपनी रक्षा करने में विफल रही है।

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक में बीजेपी युवा मोर्चा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या की जांच एनआईए से कराने की मांग उठाई है। वहीं कर्नाटक के एडीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि, हम इस मामले को हर एंगल से देख रहे हैं. और पूछताछ के लिए 21 लोगों को अब तक हिरासत में लिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि, कर्नाटक शहर में शुक्रवार तक धारा 144 लागू कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को सजा दी जाएगी।

संघ परिवार ने किया प्रदर्शन, बंद का आह्वान

भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तर की हत्या के बाद से कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बुधवार को कई स्थानों पर तनाव व्याप्त हो गया। उग्र भीड़ द्वारा पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। संघ परिवार ने हत्या के विरोध में बुधवार को पुत्तूर, कदबा और सुलिया तालुक में बंद का आह्वान किया।

प्रवीण नेत्तारू की हत्या के विरोध में कुछ जगहों से सरकारी बसों पर पथराव की घटनाएं भी सामने आई हैं। बोलवार में पथराव की घटना में पुत्तूर से मंगलुरु जा रही एक बस क्षतिग्रस्त हुई।

भीड़ ने की सांसद की कार पलटने की कोशिश

प्रवीण की हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुत्तूर में उग्र प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ का गुस्सा भाजपा सांसद नलिनकुमार कतिल पर फूट पड़ा। लोगों ने उनकी कार को घेर लिया और कार को उठाकर पलटने की कोशिश की। लोग ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगा रहे थे।

बीजेपी विधायक ने कहा-कार्रवाई नहीं हुई तो दूंगा इस्तीफा

कर्नाटक बीजेपी के विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने हत्यारों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि, प्रवीण के हत्यारों पर अगर राज्य सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।

भाजपा के कई कार्यकर्ता दे रहे इस्तीफा

प्रवीण की हत्या के बाद सत्ताधारी पार्टी को अपने ही कार्यकर्ताओं से गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। कई कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर एक साथ इस्तीफा दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के कई हिस्सों में भाजपा की युवा शाखा के सदस्यों ने बड़े पैमाने पर संगठन से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पार्टी कार्यकर्ताओं के जीवन की रक्षा करने में विफल रही है।

प्रवीण की हत्‍या में ह‍िजाब और PFI कनेक्‍शन ?

कर्नाटक में हालिया हिजाब विरोध प्रदर्शनों में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और इसकी राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) और अन्य संगठनों पर प्रवीण नेतारू की हत्या का आरोप लग रहा है।

राज्य के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने आरोप लगाया कि, हिंदू कार्यकर्ता प्रवीण की हत्या के पीछे हाल ही में हिजाब को लेकर विरोध करने वाले संगठनों का हाथ है। मंत्री ने कहा कि, अपराध सीमावर्ती इलाके में हुआ है, इसलिए संभव है कि हमलावरों ने इस कृत्य को अंजाम दिया हो और केरल भाग गए हों। उन्‍होंने कहा हम केरल सरकार के साथ संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। जल्द दोषियों को पकड़ा जाएगा।

बीजेपी नेता प्रह्लाद जोशी ने जताई ये आशंका

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रह्लाद जोशी ने भी हत्या में पीएफआई और एसडीपीआई के शामिल होने की आशंका जताई थी। उन्‍होंने कहा शुरुआती रिपोर्ट और कुछ मीडिया रिपोर्ट एसडीपीआई और पीएफआई लिंक का संकेत देती हैं। उन्हें केरल में प्रोत्साहित किया जा रहा है। कर्नाटक में कांग्रेस उन्हें प्रोत्साहित कर रही है।

गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा कि, वह घटना को लेकर मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं और उन्होंने पुलिस को दोषियों को पकड़ने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। जांच की निगरानी और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एडीजीपी रैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी को मंगलुरु भेजा गया है।

प्रवीण की हत्या में नूपुर कनेक्शन ?

बता दें कि, टीबी डिबेट के दौरान भाजपा से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके बाद देश में हिंसा भड़क गई। हालांकि, नूपुर शर्मा ने अपने बयान पर माफी भी मांगी। लेकिन राजस्थान में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई।

वहीं अब कर्नाटक में भाजपा नेता प्रवीण नेत्तारू ने 29 जून को कन्हैया लाल का समर्थन करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद उनकी भी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। कहा जा रहा है कि, प्रवीण ने फेसबुक पोस्ट में कन्हैया लाल का बचाव करते हुए जिहादियों पर गुस्सा निकाला था।