आला हजरत पर कमेंट से आक्रोशित भीड़ का प्रदर्शन, पुलिस ने युवक को पकड़ा

0
428
दरगाह आला हजरत Bareilly

द लीडर : आला हजरत पर एक कमेंट को लेकर शनिवार को बखेड़ा खड़ा हो गया. गुस्साई भीड़ ने विरोध-प्रदर्शन किया. पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है. हालांकि शुरुआत जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि कोई ऐसा कमेंट नहीं है, जिससे केिसी की भावनाएं आह्त होती नजर आएं. फिर भी पूरे मामले को देखा जा रहा है. (Comment On Ala Hazrat )

मामला बरेली के थाना कैंट के ठिरिया निजावत खां का है. हाजी खतीब खान ने एक पोस्ट पर कमेंट किया था. जिसमें उन्होंने आला हजरत को लेकर ऐसा लिखा, जिससे उनके मुरीद और चाहने वाले भड़क गए. इस कदर कि विरोध-प्रदर्शन तक कर डाला. मामले की भनक लगने पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया.

आला हजरत पर कमेंट को लेकर नाराज लोग विरोध दर्ज कराते.

खास बात ये है कि ठिरिया निजावत खां, आला हजरत और ताजुश्शरिया का गढ़ माना जाता है. यहां दरगाह के बेशुमार चाहने वाले हैं. यहां तक कि उर्स-ए-रजवी का सबसे बड़ा परचम और जुलूस भी ठिरिया से ही दरगाह आता है. वहां से आला हजरत की शान के खिलाफ टिप्पणी अचंभित करती है.


इसे भी पढ़ें –Moradabad Muslim Massacre 1980 : जिसे सांसद शहाबुद्​दीन ने आजाद भारत का जलियांवाला बाग हत्याकांड कहा


 

थाना कैंट के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने द लीडर को बताया कि युवक को पकड़ लिया है. सोशल मीडिया पर एक कमेंट का मामला है. लेकिन वो पोस्ट धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला नहीं लगता है. मामले की जांच करा रहे हैं.

आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि इस मामले में हमने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. ठिरिया के लोगों की तरफ से शिकायती पत्र भी दिया जा चुका है. हमारी मांग स्पष्ट है कि धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम करने वाले, चाहें कोई हों, उन पर कार्रवाई की जाए. तभी ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here