कर्नल अजय कोठियाल के रूप आप को मिली एक नई उम्मीद

0
254

 

द लीडर देहरादून।

लंबे समय से सम्मानजनक राजनीतिक करियर शुरू करने की जद्दोजहद कर रहे केदारनाथ आपदा के हीरो कर्नल अजय कोठीयाल सोमवार को अरिवंद केजरीवाल की फौज में शामिल हो गए। लंबे समय से वह भाजपा की दहलीज पर बुलावे के इंतज़ार में थे। 2019 में एक बार कांग्रेस के साथियों से भी मिले लेकिन फिर कदम वापस खींच लिए।
संघ के सिपाही रहे एक पूर्व फौजी के बेटे अजय उत्तरकाशी में निम्स के प्राचार्य भी रहे और पिछले कुछ सालों में उन्होंने बड़ी संख्या में युवाओं को भी साथ जोड़ा है। उनके साथ आने पर जिस तरह आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने वर्चुअली कार्यकर्ताओं के साथ खुशी बांटी उससे जाहिर है कि आप उनसे बडी उम्मीद लगाए बैठी है।
उत्तराखंड के कुल मतदाताओं का तकरीबन 13 फ़ीसदी मतदाता सैन्य परिवारों से हैं। प्रदेश की पांच लोक सभा सीटों में से तीन सीटों पर सैनिक व उनके परिवार ही हार जीत का फैसला करते है। कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी में शामिल करके आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की दो बड़ी पार्टियों को इस वोट बैंक में चुनौती देने के लिए एक बड़ा दांव खेला है। प्रदेश में सैनिक परिवारों के वोटों का आकड़ा लगभग अठारह लाख तक है। जाहिर है कोई भी पार्टी इतने बड़े बोट बैंक को नहीं छोड़ना चाहती है। आप का अनुमान है कर्नल कोठियाल के शामिल होने से युवा भी पार्टी से जुड़ सकते है। केदारनाथ आपदा के बाद उन्होंने युवाओं को सेना में भर्ती होने का प्रशिक्षण का अभियान चलाया। उनसे प्रशिक्षण पाकर लगभग आठ हजार युवक भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों ,पुलिस में देश व प्रदेश की सेवा कर रहे है।
26 फरवरी 1969 में पैदा हुए कर्नल अजय कोठियाल मूल रूप से टिहरी जिले का निवासी है। 7 दिसम्बर 1992 को अजय कोठियाल ने भारतीय सेना में, गढ़वाल राइफल्स में बतौर सेकेंड लेफ्टिनेंट से सैन्यजीवन शुरू किया । इस दौरान उन्हें सेना से शौर्य चक्र, कीर्ति चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। कर्नल अजय कोठियाल तब सुर्ख़ियों में आये जब बर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा आई। उनकी टीम ने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए 46 विदेशियों समेत 6,500 यात्रियों, एवं स्थानीय लोगों, को मौत के मुंह से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इसके बाद उन्हें केदारनाथ मार्ग के पुनर्निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी दी गई जिसे उन्होंने बखूबी से निभाया। कर्नल कोठियाल यूथ फाउंडेशन नाम से एक संस्था चलाते है। वर्तमान में उनकी कंट्रक्शन कंपनी भी है। जो विदेशों में कार्य कर रही है।
उनके आप में शामिल होने को लेकर पार्टी ने भी कई दिनों से प्रचार अभियान चलाया हुआ था।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि कर्नल कोठियाल मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण से उत्तराखंड की तस्वीर बदलेंगे।
बेहद सरल समारोह में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया की उपस्थित में उन्होने सोमवार को आप की सदस्यता ली। अरविंद केजरीवाल ने वर्चुअल संबोधन में कर्नल को सच्चा सिपाही बताते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण की बात कही। उन्होंने कहा आज उत्तराखंड में बेरोजगारी, पलायन जैसी बड़ी बड़ी समस्याएं हैं। जिन्हें पिछले 20 सालों से बीजेपी व कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार से बदलना नहीं चाहती है। बीजेपी पर वार करते केजरीवाल ने कहा कि चार साल बाद इन्होंने अपना मुख्यमंत्री बदल दिया। इन्होंने कोई काम नहीं किया। नया सीएम आया, उसने पुराने के फैसले बदल दिए। ये बीजेपी वाले उत्तराखंड के साथ मजाक कर रहे हैं क्या ? उन्होंने कहा, उत्तराखंड का पानी और उत्तराखंड की जवानी अब बर्बाद नहीं होगी।

कर्नल कोठियाल ने मंच से अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा आज के ही दिन वह आर्मी ऑफिसर की ट्रेनिंग पास करके फौज में शामिल हुए। एक बेहतरीन पारी खेली। आज उसी दिन फिर एक नई जिम्मेदारी को लेते हुए आप में शामिल होकर उत्तराखंड नव निर्माण की कसम खाई। उन्होंने कहा आज मेरे लिए बड़ा दिन है। उन्होंने अपने सेना के कई किस्से सुनाए। केदारनाथ आपदा के पलों को भी याद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here