रामनगरी अयोध्या में गरजे सीएम योगी : कहा- एसपी, बीएसपी और कांग्रेस का अब विसर्जन करने की जरूरत

0
420

लीडर। यूपी में चौथे चरण के लिए कल वोटिंग होनी हैं लेकिन अभी 172 सीटों पर चुनाव बाकी हैं. चुनाव के पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी जिसके लिए नेता प्रचार में जी जीन लगा रहे हैं. और एक-दूसरी पार्टियों पर हमलावर है. वहीं जनता को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहा है.

इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रचार करते हुए एसपी, बीएसपी, कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, इनका अब विसर्जन कर दीजिए.

योगी बोले- किसानों का कर्ज माफ किया

सीएम योगी ने इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, आप याद कीजिए मैं, पांच साल पहले आया था और कहा था राम लला आएंगे और मंदिर बनाएंगे. क्या ये एसपी, बीएसपी, कांग्रेस की सरकार में हो सकता था?


यह भी पढ़ें: कर्नाटक : हर्ष का क़त्ल हिजाब विवाद से जोड़कर मुसलमानों के ख़िलाफ हिंसा, शिवमोगा के कैसे हैं हालात

 

उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने कोरोना काल में सभी को मुफ्त वैक्सीन दी, बिजली देने में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया, राशन भी उपलब्ध कराया गया, लोगों को आवास दिया, लाखों किसानों का कर्ज माफ किया.

दो करोड़ नौजवानों को टैब्लेट देंगे

उन्होंने सवाल करते हुए जनता से पूछा, क्या एसपी सरकार में आपको मिलता था? उन्होंने आगे कहा कि, हम अभी एक करोड़ नौजवानों को टैब्लेट दे रहे हैं. सरकार आने दीजिए दो करोड़ नौजवानों को टैब्लेट देंगे.

इनका विसर्जन करने की जरूरत है

सीएम योगी ने एसपी, बीएसपी, कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि, जब ये आपके सुख-दुख में सहभागी नहीं तो इन्हें सिर में ढोने की क्या ज़रुरत है? इनका विसर्जन करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि, एसपी की सरकार के समय राम भक्तों पर गोली चली थी. आज पूरी दुनिया अयोध्या की ओर देख रही है. अयोध्या में अगले साल तक भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

एसपी सरकार की संवेदना आतंकवादियों के प्रति रही है

उन्होंने आगे कहा, एसपी ने सत्ता में आने के बाद आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का पहला निर्णय लिया था. एसपी का हाथ आतंकवादियों के साथ है. एसपी की सरकार की संवेदना आतंकवादियों के प्रति रही है.


यह भी पढ़ें:  इस्लामी कट्टरपंथियों के खिलाफ सड़कों पर उतरी मुस्लिम महिलाएं, योगासनों को इस्लाम के खिलाफ बता रहे कट्टरपंथी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here