यूपी में सीएम योगी ने लांच किया “संकल्प अभियान” : अपने घोषणा पत्र के लिए जनता से मांगे सुझाव

0
292

द लीडर | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी जनता के सुझावों पर अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के ‘यूपी नंहर 1 : सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ अभियान का शुभारंभ किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने पिछली और वर्तमान सरकार का फर्क विभिन्न उदाहरणों से समझाया। उन्होंने कहा कि कहा कि पिछली सरकारों में आतंकियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे, आज माफिया पर कार्रवाई की जाती है।

कैसे दे सकतें हैं सुझाव ?

यूपी नंबर वन ‘सुझाव आपका- संकल्प हमारा’ अभियान में प्रदेश भर से आने वाले सुझावों को अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी बीजेपी। जनता मिस्‍ड कॉल, वेबसाइट और ईमेल के जरिए सुझाव भेज सकती है। इसके लिए बाकायदा एक नंबर, ईमेल आईडी और वेबसाइट तैयार की गई है। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों से सुझाव जुटाने के लिए 30 हजार जगहों पर सुझाव पेटिका रखी जाएगी।


यह भी पढ़े –अबू धाबी में IIFA 2022 की मेजबानी करेंगे सलमान खान


भाजपा का संकल्प पत्र लोक कल्याण के लिए-सीएम योगी

इस मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले हमने विपक्षी पार्टियों की तरह घोषणा पत्र नहीं जारी किया था, बल्कि संकल्प पत्र को जारी किया था। विपक्षी पार्टियों द्वारा घोषणा पत्र जारी किया जाता है जो समय के साथ ही कहीं किनारे लग जाता है। वहीं, भाजपा का संकल्प पत्र लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण के लिए होता है। फर्क साफ है वो इस बात को लेकर कि पहले की सरकारें किसानों पर गोलियां चलाती थीं। हमने किसानों को ऋण से मुक्ति देने के लिए उनका ऋण माफ किया।

‘सरकार की नियत बदली तो विकास हुआ’

सीएम योगी बोले- फर्क साफ है कि पहले की सरकार में गौ हत्या और तस्करी होती थी। हमने अवैध बूचड़खाने बंद कर गोवंश संरक्षण शुरू कर, गौ पालकों को 900 रुपए प्रति माह देने का काम किया। आज साढ़े 4 लाख नौकरियां दी गईं। कहीं कोई उंगली नही उठा सकता, कहीं पत्ता नही हिलता। ये वही प्रदेश है जहां लोग कहते थे कि यहां कुछ नही हो सकता, वही प्रदेश हाइवे, एक्सप्रेस वे बना रहा है, प्रदेश वही है संसाधन वही है। सरकार बदली है, नीति-नियत बदली है।


यह भी पढ़े –कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में एक मात्र जिंदा बचने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह नहीं रहे


सीएम योगी ने उबलब्धियां गिनाईं

सीएम ने आगे कहा कि आज आस्था के केंद्रों को सम्मान मिल रहा है। अब यूपी में दंगा नहीं होता, बल्कि पर्व-त्यौहार धूमधाम से मनाए जा रहे हैं। जब काम ईमानदारी से होता है, तो सोच ईमानदार और काम दमदार दिखता है। आज यूपी दमदार कामों से जाना जाता है। जब हम 2014 और 2017 में प्रचार के लिए निकले थे तब पश्चिम यूपी में हर अभिभावक चिंतित रहता था कि उसकी बेटी सुरक्षित है कि नहीं, लेकिन 2017 के बाद पूरे प्रदेश का हाल बदल गया और आज हर कोई सुरक्षित है।

पिछले चुनाव में भी बीजेपी ने जनता से मांगे थे सुझाव

इससे पहले 2017 में बीजेपी ने घोषणा पत्र बनाने से पहले लोगों से सुझाव मांगे थे। पार्टी ने दावा किया था कि जनता के सुझावों और फीडबैक के आधार पर उनका घोषणापत्र तैयार किया गया है। उस समय भाजपा ने कहा था कि रोजगार के अवसर बढ़ाने, महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने जैसे मुद्दों पर लोगों ने अपनी राय दी है। हालांकि बीजेपी का दावा है कि पिछले लगभग पांच वर्षों में जनता से किए गए सारे वादे पूरे हो गए जबकि इस बार फिर नए संकल्प के साथ बीजेपी मैदान में उतरेगी।


यह भी पढ़े –सूडान में रहस्यमयी बीमारी से 100 मरे, WHO ने भेजी टास्क फोर्स


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here