#Lockdown: झारखंड में कई रियायतों के साथ लगा लॉकडाउन, देखिए क्या मिलेगी छूट?

नई दिल्ली। झारखंड में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक एक सप्‍ताह का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। 22 अप्रैल सुबह छह बजे से लॉकडाउन शुरू हो जाएगा। जो 29 अप्रैल सुबह बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

यह भी पढ़े: कोरोनिल बनाने वाली रामदेव की पतञ्जलि में कोरोना विस्फोट, 73 कर्मचारी और छात्र संक्रमित

कई रियायतों के साथ लॉकडाउन लगाया गया

बता दें, झारखंड में कई रियायतों के साथ लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना से ताबड़तोड़ मौतें और लगातर बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो जारी कर लॉकडाउन लगाने का बड़ा एलान किया।

सरकार ने इसे स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सप्‍ताह का नाम दिया

झारखंड में 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है। सीएम हेमंत सोरेन ने आज इसकी औपचारिक घोषणा की। इसे सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सप्‍ताह का नाम दिया है। उन्‍होंने आज मुख्‍य सचिव समेत वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह अहम फैसला लिया।

यह भी पढ़े: कोरोना महामारी अधिनियम-2020 में हुआ संशोधन, बिना मास्क पाए जाने पर ₹10000 का जुर्माना

झारखंड में इस तरह लगा लॉकडाउन

  1. राज्‍य में ग्रामीण विकास की सभी योजनाएं चलती रहेंगी
  2. प्रदेश में सभी प्रकार के निर्माण कार्य चलते रहेंगे
  3. राज्‍य में किराना दुकान खुली रहेंगी, आवश्यक सेवाएं भी बहाल रहेंगी
  4. होटल में बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी लेकिन होटल से घरों तक होम डिलीवरी होगी
  5. पूरे राज्य में धारा-144 लागू किया गया है। एक साथ पांच से अधिक आदमी दिखे तो कार्रवाई होगी
  6. राज्‍य में पशु चारा की ढुलाई और आवागमन पर रोक नहीं रहेगा
  7. आम आदमी को पुलिस रोकेगी तो सड़क पर निकलने का बाजिव कारण बताना होगा
  8. आपको सब्जी खरीदना हो, सामान पहुंचाना हो, कारण बताइए और परिचय दिखाइए तभी आगे बढ़ेंगे
  9. अगर आप दवा खरीदने निकले हैं, तो डॉक्टर का पर्चा दिखाइए
  10. सब्जी बाजार और गल्ले की दुकानों पर किसी सूरत में अधिक भीड़ नहीं लगने पाए
  11. राज्‍य में फल-फूल और सब्जियां बिकती रहेंगी
  12. प्रदेश के उद्योग-धंधे और इससे संबंधित सहयोगी इकाइयों पर फिलहाल रोक नहीं।
  13. औद्योगिक क्षेत्रों में कामकाज सामान्य रूप से चलता रहेगा
  14. उद्योग घराने शारीरिक दूरी और सैनिटाइजेशन का प्रबंध करेंगे
  15. एक बार फिर गिफ्ट और कपड़ा की दुकानें, सिनेमा हॉल आदि बंद कर दी गई है

यह भी पढ़े: इस शख्स ने पहले एक हजार फिर 10 हजार का भरा जुर्माना

बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण और चौतरफा दबाव के बीच लॉकडाउन की पांबदियों काे लेकर सरकार ने गहन मंथन किया गया।

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…