इस शख्स ने पहले एक हजार फिर 10 हजार का भरा जुर्माना

0
228

देवरिया। कोरोना काल में कुछ लोग खुद तो खुद दूसरों की जान भी दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे. ऐसा ही एक मामला देवरिया में सामने आया है. यहां एक शख्स चौबीस घंटे में दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा गया तो उसका 10 हजार रुपये का चालान किया गया है.

यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना की चपेट में, ट्वीट कर दी जानकारी

प्रदेश में रोजाना हजारों केस सामने आ रहे

देश में कोरोना संक्रमण भयानक रफ्तार से बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में रोजाना हजारों केस सामने आ रहे हैं. रोज कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. सरकारें जनता से गुहार लगा रही हैं कि, मास्क पहनें और शारीरिक दूरी बनाकर रखें. लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन पर किसी अपील का कोई फर्क नहीं पड़ता.

इस शख्स ने 10,000 का भरा चालान

दरअसल, यूपी सरकार ने सख्त निर्देश दिया है कि मास्क न पहनने वाले शख्स का 1000 रुपये का चालान किया जाएगा. वहीं, दूसरी बार वही शख्स अगर बिना मास्क के पकड़ा गया तो 10 हजार रुपये की राशि वसूली जाए. इसी क्रम में लार थाना प्रभारी टीजे सिंह कोविड नियमों का पालन करवाने के लिए चेकिंग कर रहे थे.

यह भी पढ़े: यूपी के हर जिले में कोरोना हेल्प डेस्क खोलगी भाजपा, यूपी सरकार की आलोचना के बीच सामने आई पार्टी

खुद ही बोले… अभी कल ही तो हुआ था चालान

चेंकिंग के दौरान पुलिस ने अमरजीत यादव को बिना मास्क पहने रोका. अमरजीत यादव ने पुलिस को बताया कि, अभी कल ही तो उसका 1000 रुपए का चालान काटा गया है. इसके बाद पुलिस ने कोविड नियमों के तहत अमरजीत यादव को दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये का चालान काट दिया और उन्हे रसीद भी थमा दी.

जुर्माने की रकम जमा कराई: एसपी

पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने बताया कि, अमरजीत यादव दो दिन पहले भी बिना मास्क के घूम रहे थे. लार पुलिस ने एक हजार रुपये का चालान काटा था. आज जब वह दूसरी बार मिले तो फिर मास्क नहीं लगाए थे. उनका कोविड नियमों के तहत उनका 10 हजार रुपये का चालान काटा गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमरजीत ने जुर्माने की यह रकम जमा करा दी है.

यह भी पढ़े: ‘रसोड़े में कौन था’ फेम यशराज मुखाते का नया वीडियो जारी, खूब मिल रहे लाइक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here