कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना की चपेट में, ट्वीट कर दी जानकारी

0
231

दिल्ली | कोरोना वायरस महामारी की चपेट में अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गांधी आ गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है. राहुल गांधी ने लिखा, ‘हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. वे सभी जो हाल ही में मेरे संपर्क में थे, कृपया सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें.

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने ट्वीट कर कहा, ”कोरोना की जकड़ में जब पूरा हिंदुस्तान है, तब किसी का भी इससे अछूता रहना शायद संभव नही, आप एक योद्धा की तरह हमेशा हर चुनौती का सामना करते आये है, मुझे भरोसा है कि आप कोरोना को भी जल्दी मात देंगे, IYC के लाखों कार्यकर्ताओं की दुआएं आपके साथ है . Get Well Soon Bhaiya.”

यह भी पढ़े – ‘रसोड़े में कौन था’ फेम यशराज मुखाते का नया वीडियो जारी, खूब मिल रहे लाइक

कोरोना संक्रमण से निपटने में राहुल गांधी सरकार पर असफल होने का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने कई बार मांग की थी कि देश में सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी चाहिए. हालांकि अब सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन का ऐलान किया है. अब तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों को ही कोरोना का टीका लग रहा था, लेकिन अब 18 साल से अधिक आयु के लोगों को इसमें शामिल करने से इसका विस्तार होगा और बड़ी आबादी इसके दायरे में आ सकेगी.

केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित

इससे पहले आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. सुनीता केजरीवाल के संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद अरविंद केजीरवाल ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है. वहीं, सुनीता केजरीवाल भी आइसोलेशन में हैं.

यह भी पढ़े – छत्तीसगढ़ में संपूर्ण लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं को छोड़ सबकुछ बंद

मनमोहन सिंह सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 88 वर्षीय सिंह को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ट्रॉमा सेंटर को कोविड के उपचार केंद्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.

देश में रोजाना ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है. वहीं इस दौरान 1761 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,80,530 हो गया है. देश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 20,31,977 है.

यह भी पढ़े – CM केजरीवाल के घर पहुंचा कोरोना, पत्नी हुई पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here