द लीडर : उत्तर प्रदेश बेहाल और बेबस है. जनता बिलख रही है. ऑक्सीजन की छटपटाहट में लोग तड़प-तड़प कर मर रहे हैं. अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक एक जैसा ही मंजर है. अस्पताल में बेड, रेमडेसिविर-ऑक्सीजन नहीं हैं तो श्मशान घाटों में दाह संस्कार की जगह नहीं. गाजियाबाद में सड़क पर चिताएं जल चुकी हैं. लखनऊ, वाराणसी के श्मशान घाटों पर एक साथ धधकती दर्जनों चिताओं की तस्वीरें-वीडियो भी सामने आए हैं. सोमवार को वाराणसी में एक मां अपने बेटे विनीत को लेकर अस्पताल दर अस्पताल भटकती रहीं. किसी ने भर्ती नहीं किया. अंत में विनीत ऑटो रिक्शा में बैठी अपनी मां के कदमों में प्राण त्याग गए. (BJP Open Corona Help Desk Every District UP Criticism Government)
कोरोना संक्रमण को देखते हुए भाजपा अब यूपी के हर जिले में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापित करने जा रही है। पार्टी अब बूथ को कोरोना मुक्त बनाने की योजना पर तेजी से काम करने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (@swatantrabjp) ने सभी जिलाध्यक्षों से बातचीत करके इस पर निर्णय लिया। pic.twitter.com/MAJuLcVqt4
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 20, 2021
उत्तर प्रदेश के इन हालातों के लिए योगी सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है. मंगलवार को अपनी मां के कदमों में मरने वाले विनीत की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. राजनीति से लेकर समाज से सेवा से जुड़े लोग यूपी सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते रहे. इस सबके बीच यूपी भाजपा ने तय किया है कि वो राज्य के सभी जिलों में कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित करेगी.
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के आह्वान पर कोविड-19 से लड़ाई हेतु सेवा ही संगठन के मंत्र को सर्वोपरि मानकर पूर्व की तरह @BJP4UP के कार्यकर्ता तत्पर है।
सभी कार्यकर्ताओं से मेरा आग्रह है कि आप स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने बूथ पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करे।
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) April 20, 2021
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने इस संबंध में जिलाध्यक्षों के साथ बातचीत कर ये फैसला किया है. स्वतंत्रदेव ने कहा कि पार्टी हर बूथ को कोरोना मुक्त बनाने की योजना पर तेजी से काम करने जा रही है.
आज की तारीख में निश्चिचत रूप से राज्य में भाजपा का ढांचा मजबूत है. और बूथ स्तर तक उसके कार्यकर्ता एक्टिव हैं. लेकिन वो तब हेल्प डेस्क और मदद के लिए सामने आई है. जब देश में उसकी भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम लगातार ये प्रश्न उठा रहे हैं कि भाजपा के हर जिले में कार्यालय हैं. उन्हें कोविड अस्पताल के लिए क्यों नहीं दिया जा रहा है.
हालांकि यूपी में सरकार ने सक्रियता बढ़ाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के निर्देश दे चुके हैं. ऑक्सीजन उत्पादन से लेकर अन्य व्यवस्थाएं बेहतर किए जाने की प्रक्रिया चल रही है.