मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला, CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़े गए

0
410

द लीडर | दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया है। दिल्ली में मुख्यमंत्री के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है। गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए हैं। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया, ”बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की”. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ”बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं की। मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब की हार से बीजेपी बौखला गई है। बौखलाहट में बीजेपी के लोग इस तरह का कदमों में लिप्त है।

सियासी आरोप

अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले पर अभी बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सियासी तौर पर यह मामला संवेदनशील हो चुका है। मनीष सिसोदिया पहले भी कह चुके हैें कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से बीजेपी घबरा गई है और इस तरह के सस्ते हथकंडे पर उतर गई है। एमसीडी चुनाव के संदर्भ में आप ने कहा था कि बीजेपी चुनावी नतीजों से घबरा चुकी है और उसका नतीजा आप सभी लोग देख रहे हैं।

संजय सिंह ने क्या कहा

भाजपाईयों की गुण्डागर्दी देखो। कश्मीरी पंडित तो बहाना है केजरीवाल को जान से मरवाना है। दिल्ली पुलिस की मौजूदगी ने दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल जी के घर पर हमला। मुख्यमंत्री के घर के बाहर लगे सिक्योरिटी बैरियर और सीसीटीवी कैमरा तोड़े गए।

तेजस्वी सूर्या बोले- माफी मांगे केजरीवाल

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा, देश के हिंदुओं के अपमान पर केजरीवाल को माफी मांगनी होगी और जब तक वो माफी नही मांगेंगे। युवा मोर्चा उन्हें छोड़ेगा नहीं। देश के हिंदुओं का अपमान करने वाले केजरीवाल को आज हम असामाजिक तत्व लगते हैं और कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार करने वाले आतंकवादी प्यारे लगते हैं।

50 लोगों को हिरासत में लिया
सीएम केजरीवाल के घर पर हुए हमले की जानकारी देते हुए दिल्ली नॉर्थ डीसीपी ने कहा कि भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन जारी था, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया और बवाल मचाते हुए सीसीटीवी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री आवास के बाहर पेंट फेंका। पुलिस के मुताबिक इस घटना को लेकर 50 लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस का क्या कहना है 

डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे बीजेपी युवा मोर्चा का एक धरना मुख्यमंत्री आवास (आईपी कॉलेज के पास लिंक रोड) के बाहर से शुरू हुआ। इसमें 150-200 लोग थे. फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर विधानसभा में मुख्यमंत्री के दिए बयान को लेकर यह धरना शुरू किया गया था। डीसी

डीसीपी ने आगे कहा, करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारियों ने दो बैरिकेड्स को तोड़ दिया और वह सीएम आवास के बाहर पहुंच गए, जहां उन्होंने हंगामा मचाया और नारेबाजी की. उनके पास एक छोटे बॉक्स में बेंट था, जिसे उन्होंने दरवाजे पर फेंक दिया। एक सीसीटीवी कैमरा और बूम बैरियर भी टूटा हुआ मिला है।