डेटा साइंस में भी ‘चैंपियन’ बनेंगी सऊदी लड़कियां

0
629

डिजिटल प्लेटफाॅर्म की मोहताज होती जिंदगी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सब घिर गए हैं। इस सबके पीछे डेटा साइंस है, जो इस साइंस में जितना आगे है, वह डिजिटल दुनिया का उतना ही बड़ा खिलाड़ी है। इस बात को समझकर सऊदी अरब लगातार अपनी इंडस्ट्री से लेकर धार्मिक-सांस्कृतिक मामलों तक में एआई का जमकर इस्तेमाल करने में जुटा है। हर क्षेत्र में डेटा साइंस के जरिए आगे बढ़ने के लिए हाल ही में रियाद की प्रिंस सुल्तान यूनिवर्सिटी में डेटा साइंस में महिलाओं की भूमिका और कॅरियर को लेकर पांचवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन किया गया। (Saudi Girls Data Science)

दो दिवसीय सम्मेलन करने वाले प्रिंस सुल्तान विश्वविद्यालय का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स लैब के मामले में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से टाईअप है।

इस सम्मेलन का मकसद स्थानीय और वैश्विक शैक्षिक स्तरों पर डेटा साइंस और इससे संबंधित क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के साथ दिलचस्पी के लिए प्रेरित करना था। इससे भी ज्यादा अहम बात डेटा साइंस और इंजीनियरिंग के साथ कंप्यूटर साइंस विषयों में महिलाओं की पेशेवर भागीदारी को सुनिश्चित करना, महिलाओं को ट्रेलब्लेज़िंग इंटरनेशनल नेटवर्क से जुड़ने में मदद कर विचारों और सहयोगात्मक अवसरों को प्रोत्साहित करना रहा। (Saudi Girls Data Science)

सम्मेलन में वर्कशॉप, डिस्कशन पैनल और घटना के मुख्य विषय से जुड़ी एकेडमिक पेपरों की प्रस्तुति शामिल थी, जिसमें खासतौर पर डेटा साइंस एजुकेशन में महिलाओं का भविष्य पर काफी चर्चा हुई। प्रतिभागियों में उद्योग जगत की हस्तियां, विश्वविद्यालय फैकल्टी सदस्य समेत अन्य क्षेत्रों के एक्सपर्ट शामिल हुए।

इस दरम्यान मध्य पूर्व में डेटा साइंस पर हुए हालिया कामों के नतीजों और अध्ययनों के साथ ही स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, साइबर सुरक्षा और वास्तुकला जैसे सहायक क्षेत्रों में इसकी जरूरत पर गहन चर्चा की गई। (Saudi Girls Data Science)


यह भी पढ़ें: सऊदी अरब की सरहदों पर तैनात होंगी ‘हथियारबंद औरतें’


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)