CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षा हुईं रद्द : जानें कैसे आएगा रिजल्ट ?

0
551

दिल्ली | कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं. इसमें एक बड़ा फैसला लिया गया है कि 10वीं के सभी छात्र प्रमोट किए जाएंगे, जबकि 12वीं की फिलहाल टाल दी गई हैं. इस परीक्षा को लेकर 1 जून को रिव्यू होगा, तब तय किया जाएगा कि आगे क्या किया जाएं. परीक्षा होने की स्थिति में छात्रों को 15 दिन पहले इसकी जानकारी दी जाएगी.

बैठक में लिया फैसला
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का ये फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बुधवार दोपहर घंटे भर चली बैठक के बाद लिया गया है. इससे पहले कई नेता और राज्य सरकारें कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते CBSE की बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग कर चुके थे.

यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री की विचारधारा ने हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी की हत्या की है-हम कभी समझौता नहीं कर सकते-राहुल गांधी

4 मई से होनी थीं CBSE परीक्षाएं
CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी थीं. ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टालने की मांग कर चुकी थी. एसोसिएशन की तरफ से शिक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखी गई थी. बता दें कि CBSE की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं को मिलाकर 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होने वाले थे.

2वीं के छात्रों के लिए

  • 4 मई से 14 जून तक चलने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षा अभी टाली गई है। ये परीक्षा इसके बाद होगी. बोर्ड 1 जून को हालात की समीक्षा करेगा। तब फैसला किया जाएगा.
  • अगर परीक्षा होती है तो कम से कम 15 दिन पहले छात्रों को इसके बारे में बताया जाएगा.

यह भी पढ़े – उत्तराखंड में सरकारी जमीन पर बनी दलित बस्तियां नियमित होंगी

10वीं के छात्रों के लिए

  • इनकी भी परीक्षा 4 मई से 14 जून तक होनी थीं। ये रद्द यानी कैंसिल कर दी गई हैं. यानी इस साल इनकी परीक्षा नहीं होंगी. सभी स्टूडेंट्स अगली क्लास में प्रमोट किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट के साथ. इस रिजल्ट का आधार क्या होगा, CBSE इसे तय करेगा.
  • अगर कोई छात्र बोर्ड की ओर से दिए गए मार्क्स से संतुष्ट नहीं होगा तो वो परीक्षा में शामिल हो सकता है, लेकिन ये परीक्षा तब होगी, जब इसके लिए देश में हालात सामान्य होंगे.

ऑनलाइन एग्जाम का विकल्प नहीं
शिक्षा मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शॉर्ट नोटिस पर 12वीं के ऑनलाइन एग्जाम संभव नहीं है. इतनी जल्दी छात्र अपने आपको ऑनलाइन पैटर्न के लिए कैसे तैयार करेंगे? ऐसे में एग्जाम ऑनलाइन करवाना और इन्हें कैंसल करने जैसे विकल्प संभव नहीं.

यह भी पढ़े – IPL 2021 : KKR की शर्मनाक हार पर किंग खान ने फैन्स से मांगी माफी

दिल्ली शिक्षा मंत्री का बयान
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “मुझे खुशी है कि 10वीं की परीक्षा रद्द की गई और 12वीं की परीक्षा ​स्थगित की गई है. 12वीं कक्षा के बच्चों के मन में जो चिंता बनी रहेगी उसको दूर किया जा सकता था. मैं अपील करता हूं कि 12वीं कक्षा के छात्रों को भी आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए.”

कई राज्यों में कोरोना के हालात बेकाबू
कोरोना से महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य बहुत ज्यादा प्रभावित हैं. कई अन्य राज्यों में भी स्थिति खराब होने की ओर बढ़ रही है. ऐसे में परीक्षा कराना बड़ी चुनौती थी. केंद्र के फैसले से पहले महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सरकारें अपने यहां होने वाली बोर्ड परीक्षाएं टाल चुकी थीं. इसके साथ देश के स्टेट बोर्ड ने भी परीक्षाएं टाल दी हैं.

प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक की, जिसमें यह अहम फैसला लिया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज परीक्षाओं के मुद्दे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव और कई शीर्ष अधिकारियों को एक बैठक के लिए बुलाया था. बैठक के बाद एक एक बयान जारी कर बताया गया कि केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं, जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़े – काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए नया प्रोटोकॉल, लोगों से वाराणसी न आने की अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here