जोगीनवादा में पहुंचा बुल्डोज़र फायरिंग का आरोपी गिरफ़्तार

0
98

बरेली : यूपी के ज़िला बरेली में सोमवार से पहले रविवार को प्रशासन और पुलिस अमला पूरी तरह से सतर्क रहा. ख़ासतौर से जोगीनवादा इलाक़े में बग़ैर इज़ाज़त परिंदे के पर नहींं मारने जैसी स्थिति रही. बाहरी न के बराबर पहुंचे, जो गए भी तो उनकी प्रॉपर चेकिंग हुई. जितने प्वाइंट पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, वहां-वहां पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान एलर्ट थे. नगर निगम के बुल्डोज़र को भी मंगाया गया था. उसे लेकर लोग आपस में चर्चा करते दिखाई दिए. बाद में साफ हुआ का बुल्डोज़र को पशु उठाने के लिए बुलाया गया था. तब कहीं जाकर तोड़फोड़ को लेकर आशंकित लोगों ने राहत की सांस ली.

ख़ैर इससे पहले पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी. एक सप्ताह पहले आज ही के दिन जोगीनवादा में कांवड़ायात्रा निकाले जाने के दौरान हवाई फायरिंग के आरोपी हर्ष शर्मा उर्फ पंडित को एसओजी ने सुभाषनगर इलाक़े से गिरफ़्तार कर लिया. उसके बारे में जानकारी मिली है कि वो नेपाल भागने की तैयारी में था. जोगीनवादा से फरार होने के बाद पुलिस को उसकी लोकेशन उत्तराखंड की मिल रही थी. पकड़े जाने के बाद यह भी साफ हुआ कि उत्तराखंड में बनबसा के सरकारी गेस्ट हाउस में रह रहा था. उसे यह गेस्ट हाउस किसने दिलाया, पुलिस छानबीन कर रही है.

फायरिंग के दूसरे आरोपी आनंद वाल्मीकि को दबोचने के लिए भी पुलिस ने जाल बिछा दिया है. वो संजयनगर का रहने वाला है. माना जा रहा है कि वो भी जल्द पुलिस के शिकंजे में होगा. जहां तक जोगीनवादा में विवाद के बाद रोकी गई कांवड़यात्रा का सवाल है तो प्रशासन से अनुमति न मिलने के सबब उसे नहीं निकाला गया. हां, इसे लेकर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और महापौर ने एसएसपी घुले सतीश चंद्रभान और एडीएम सिटी आरडी पाण्डेय के साथ सर्किट हाउस में मीटिंग की. तय हुआ है कि सोमवार गुज़रने के बाद मंगलवार को फिर से आवेदन किया जाएगा. परंपरगत रूट से ही कांवड़यात्रा को निकालने की बात हुई है.