बरेलीः जोगीनवादा में हाई अलर्ट सलमान हसन पर मुक़दमा दर्ज

0
99

बरेली : सावन के पांचवें सोमवार से पहले यूपी के ज़िला बरेली में सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं। ख़ासतौर से जोगीनवादा इलाक़े में पैनी नज़र रखी जा रही है. अपर नगर मजिस्ट्रेट के कांवड़यात्रा की परमीशन निरस्त करने के बाद शनिवार से ही पुलिस ने 12 प्वाइंट तय करके वहां सुरक्षा व्यवस्था नये सिरे से की है. सभी प्वाइंट पर एक दारोग़ा के साथ पांच सिपाही और पीएसी को रिज़र्व में रखा है.

आरएएफ को दोनों समुदाय की आबादी को जोड़ने वाले स्थान पर तैनात किया गया है. इलाक़े में घूमने वाले बाहरी व्यक्तियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. उनका नाम पता भी नोट किया जा रहा है. इस बीच बड़ी ख़बर यह है कि आल इंडिया जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर एक समुदाय को भड़काने और माहौल ख़राब करने के प्रयास का मुक़दमा दर्ज किया गया है. बारादरी पुलिस ने उनके उस ट्वीट का संज्ञान लिया है, जो उन्होंने जोगीनवादा में मकान बिकाऊ होने के पोस्टर लगा दिए जाने के बाद किया था. मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया था.

सलमान मियां के ख़िलाफ़ जोगीनवादा प्रभारी संजय सिंह ने रिपोर्ट की थी. उन पर आइटी एक्ट और माहौल बिगाड़ने की धारा के तहत कार्रवाई हुई है. मकान बिकाऊ लिखने से जुड़े मामले में तीन और लोग भी कार्रवाई की ज़द में आए हैं. इनके नाम शराफ़त अल्वी, आरिफ़ और जुल्फ़िक़ार अल्वी हैं. वे सपा और एआइएमआइएम से जुड़े बताए जा रहे हैं. आइए-आपको दिखाते हैं कि जोगीनवादा में पुलिस किस तरह से मुस्तैद है और एसपी सिटी राहुल भाटी ने सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर क्या जानकारी दी है.